विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

रूसी प्रोग्रेस एमएस-25 कार्गो अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश किया

© Photo : RoscosmosThe launch of the Progress MS-25 cargo ship on a Soyuz-2.1a carrier rocket from the Baikonur Cosmodrome on December 1, 2023.
The launch of the Progress MS-25 cargo ship on a Soyuz-2.1a carrier rocket from the Baikonur Cosmodrome on December 1, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 01.12.2023
सब्सक्राइब करें
बैकोनूर कोस्मोड्रोम से लॉन्च किए गए सोयुज-2.1ए रॉकेट ने प्रोग्रेस एमएस-25 कार्गो अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया है। अंतरिक्ष यान दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ जाएगा, रूसी अंतरिक्ष अजेंसी रोस्कोस्मोस ने बताया।
रोस्कोस्मोस के लाइव प्रसारण के दौरान कहा गया कि तीसरे चरण का इंजन बंद हो गया, कार्गो शिप 'प्रोग्रेस एमएस-25 №455' रॉकेट से अलग हो गया और प्रोग्रेस एमएस-25 कार्गो शिप पृथ्वी के एक कृत्रिम उपग्रह की कक्षा में स्थापित हुआ।

रोस्कोस्मोस ने अपने बयान में कहा, “एक निश्चित कक्षा में अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण, रॉकेट के तीसरे चरण से इसका अलग होना, एंटेना और सौर पैनलों की नियुक्ति सफलतापूर्वक हुई।”

रॉकेट को बैकोनूर कॉस्मोड्रोम की 31वीं साइट से मास्को समयानुसार 12.25 बजे लॉन्च किया गया था। आईएसएस के साथ अंतरिक्ष यान का डॉकिंग 3 दिसंबर को मास्को समयानुसार 14.15 बजे निर्धारित है। अनुमान है कि प्रोग्रेस एमएस-25 कक्षा में 179 दिन बिताएगा।
कार्गो अंतरिक्ष यान 2.5 टन से अधिक भार का माल आईएसएस तक ले जा रहा है।
Journalists film the live telecast of spacecraft Chandrayaan-3 landing on the moon at ISRO's Telemetry, Tracking and Command Network facility in Bengaluru, India, Wednesday, Aug. 23, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 27.10.2023
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने चंद्रमा पर उतरते ही चंद्रमा की मिट्टी निकाली
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала