राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

PTI को इमरान खान की जगह मिला नया अध्यक्ष, आम चुनाव जीतने का जताया विश्वास

© Photo : PTI CandaPakistani Canadians showed up in large numbers in Toronto for a peaceful protest against Imran Khan's arrest
Pakistani Canadians showed up in large numbers in Toronto for a peaceful protest against Imran Khan's arrest - Sputnik भारत, 1920, 02.12.2023
सब्सक्राइब करें
पीटीआई का नया पार्टी अध्यक्ष चुनने का यह फैसला फरवरी में होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव से कुछ महीने पहले आया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने गौहर अली खान को अपना नया अध्यक्ष चुना है। उन्होंने जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानि प्रधानमंत्री इमरान खान की जगह ली।
पीटीआई के शीर्ष पद का चुनाव पाकिस्तान चुनाव आयोग के निर्देश पर कराया गया। आयोग ने पिछले महीने जून में हुए पार्टी के अंदर चुनाव को ‘अत्यधिक विवादास्पद’ घोषित किया था।

गौहर अली खान को पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए इमरान खान ने नामांकित किया था जो सितंबर से रावलपिंडी की जेल में बंद हैं।

अध्यक्ष पद संभालने के बाद पेशावर में पत्रकारों से बात करते हुए गोहर ने आम चुनाव जीतने का विश्वास जताया।
इमरान खान के खिलाफ वर्तमान में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोप उन्हें आगामी चुनाव लड़ने से रोकने के लिए लगाए गए थे।
पाकिस्तान के कार्यवाहक मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह सिफर मामले में इमरान खान के खिलाफ मुकदमा जेल में ही चलाए जाने को मंजूरी दे दी। पूर्व प्रधानमंत्री पर पिछले साल वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास से भेजे गए एक राजनयिक केबल के विवरण को जानकर देश के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
खान को अपना पूरा कार्यकाल पूरा करने से पहले पिछले अप्रैल में एक अविश्वास प्रस्ताव में सत्ता से हटा दिया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि उन्हें अमेरिका समर्थित साजिश के कारण हटा दिया गया था क्योंकि बाइडन प्रशासन उनकी स्वतंत्र विदेश नीति से खुश नहीं था, जिसमें रूस के साथ पाकिस्तान का सहयोग भी शामिल था।
A supporter of Pakistan's former Prime Minister Imran Khan holds flags near his house, in Lahore, Pakistan, Wednesday, May 17, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 05.08.2023
विश्व
दोबारा ना लड़ सकें चुनाव इसलिए किए गए गिरफ्तार इमरान खान: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала