राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

डीपफेक और गलत सूचना को लेकर सरकार दो दिन में जारी करेगी एडवाइजरी

© AFP 2023 OLIVIER DOULIERYThis illustration photo taken on January 30, 2023 shows a phone screen displaying a statement from the head of security policy at META with a fake video (R) of Ukrainian President Volodymyr Zelensky calling on his soldiers to lay down their weapons shown in the background, in Washington, DC.
This illustration photo taken on January 30, 2023 shows a phone screen displaying a statement from the head of security policy at META with a fake video (R) of Ukrainian President Volodymyr Zelensky calling on his soldiers to lay down their weapons shown in the background, in Washington, DC. - Sputnik भारत, 1920, 06.12.2023
सब्सक्राइब करें
भारत सरकार डीपफेक से निपटने के लिए नए कदम उठा रही है। इस कड़ी में भारत के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया से मुलाकात कर कहा कि प्लेटफार्मों को अगले दो दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी।
राजीव चंद्रशेख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ गलत सूचना और डीपफेक से निपटने के लिए उन्होंने इसमें की गई प्रगति की समीक्षा की।
"प्लेटफार्मों के अनुपालन को और सुनिश्चित करने के लिए नए, संशोधित आईटी नियमों और ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और विश्वास पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है," चन्द्रशेखर ने एक्स पर कहा।
भारतीय मीडिया ने बताया की सरकार ने मीडिया प्लेटफार्मों से डीप फेक के मुद्दे को लेकर सख्ती से बात की है। प्लेटफार्मों को याद दिलाया गया है कि आईटी नियमों के तहत चिन्हित "उपयोगकर्ता को नुकसान" या "अवैधता" के 11 क्षेत्रों को भारतीय दंड संहिता (IOC) के समकक्ष प्रावधानों में भी मैप किया गया है और इसलिए भारतीय कानूनों के मुताबिक इसके आपराधिक परिणाम भी हो सकते हैं।

"24 नवंबर की बैठक के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज बिचौलियों के साथ गलत सूचना और डीपफेक पर दूसरा डिजिटल इंडिया संवाद आयोजित किया गया। कई मंच पिछले महीने लिए गए निर्णयों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के बारे में सलाह अगले 2 दिन में जारी की जाएगी," आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री ने पोस्ट में लिखा।

Images created by Eliot Higgins with the use of artificial intelligence show a fictitious skirmish with Donald Trump and New York City police officers posted on Higgins' Twitter account, as photographed on an iPhone in Arlington, Va., Thursday, March 23, 2023. The highly detailed, sensational images, which are not real, were produced using a sophisticated and widely accessible image generator.  - Sputnik भारत, 1920, 24.11.2023
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर डीपफेक के लिए दिया सात दिन का समय
सरकार ने अपनी तरफ से प्लेटफार्मों को साफ कर दिया कि सेवा की सामुदायिक दिशानिर्देशों में स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। आईटी नियमों के 3(1)(बी) के तहत उल्लंघन IPC जैसे अन्य कानूनों के तहत प्रासंगिक प्रावधान के उल्लंघन के समान है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала