- Sputnik भारत, 1920
Sputnik स्पेशल
उबाऊ राजनीतिक मामले और अधिकारियों की टिप्पणियाँ आपको Sputnik से नहीं मिलेंगी! देश और विदेश से आम ही लोग अपनी भावनाएं और आकांक्षाएं Sputnik से साझा करते हैं। ह्रदय को छूनेवाली कहानियाँ, प्रेरणादायक सामग्रियाँ और आश्चर्यपूर्ण रहस्योद्घाटन प्राप्त करें!

डॉलर की बजाय राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करना हर देश के हित में: अर्थशास्त्री

© AP Photo / Tsering TopgyalAn Indian rickshaw driver rides past a foreign currency exchange shop in New Delhi, India,Thursday, Aug. 22, 2013.
An Indian rickshaw driver rides past a foreign currency exchange shop in New Delhi, India,Thursday, Aug. 22, 2013. - Sputnik भारत, 1920, 14.12.2023
सब्सक्राइब करें
राष्ट्रपति पुतिन ने डायरेक्ट लाइन के दौरान कहा कि राष्ट्रीय मुद्रा को डॉलर से जोड़ने से गंभीर सामाजिक आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हम डॉलर को नहीं छोड़ रहे हैं परंतु पश्चिम ने भुगतान में समस्याएं उत्पन्न करना आरंभ कर दिया है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा डॉलर पर की गई टिप्पणी के उत्तर में स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने Sputnik भारत को बताया कि अमेरिकी डॉलर पर हमारी निर्भरता ने हमारे (भारत) विरुद्ध कार्य किया है।

"हमें बढ़ते ऋण के बोझ, अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण आयात बिल में बढ़ोतरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रीय मुद्राओं में भुगतान से द्विपक्षीय व्यापार में संतुलन बनाए रखने में सहायता मिल सकती है। राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार पर स्विच करने में रूस और भारत के मध्य रुचि का एक अभिसरण है," उन्होंने कहा।

पुतिन के बयान को लेकर रूस में रहे भारत के पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने Sputnik भारत को बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध,एकतरफा प्रतिबंधों और विश्वव्यापी इंटर बैंक वित्तीय दूरसंचार के लिए सोसायटी (SWIFT) से रूस को बाहर करने को वित्तीय साधनों के हथियारीकरण के रूप में माना जाता है। इसके साथ साथ इसने मौजूदा वैश्विक वित्तीय संस्थानों में विश्वास को कम कर दिया है।

"अधिक से अधिक देश या तो अपने मुद्रा जोखिमों में विविधता लाने या अपनी मुद्राओं में व्यापार करने पर विचार कर रहे हैं जिससे लेनदेन लागत भी कम हो जाती है। मुझे लगता है कि यही चलन होगा और राष्ट्रपति पुतिन इसी का जिक्र कर रहे हैं," एंबेस्डर ने कहा।

इससे पहले इंडोनेशिया सहित आसियान के कुछ सदस्य देश पहले से ही लेनदेन की विस्तृत श्रृंखला के लिए स्थानीय मुद्रा के उपयोग में प्रगति कर रहे हैं।
Russian Foreign Minister Sergey Lavrov - Sputnik भारत, 1920, 08.11.2023
रूस की खबरें
डी-डॉलरीकरण प्रक्रिया पकड़ रही है गति: लवरोव
अगस्त में, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंकों ने वित्तीय परिसंपत्ति लेनदेन को कवर करने के लिए व्यापार और निवेश के लिए मौजूदा स्थानीय मुद्रा समझौते का विस्तार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала