व्यापार और अर्थव्यवस्था

उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान मुक्त व्यापार समझौता विकसित करने की संभावना तलाशेंगे

© AP Photo / AnonymousPakistan International Airlines plane
Pakistan International Airlines plane  - Sputnik भारत, 1920, 05.12.2023
सब्सक्राइब करें
उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान के अधिकारी एक मुक्त व्यापार समझौते को विकसित करने की संभावना का अध्ययन कर रहे हैं, उज़्बेक निवेश, उद्योग और व्यापार मंत्रालय की प्रेस सेवा रिपोर्ट में कहा गया।
प्रेस सेवा के अनुसार, इस्तांबुल में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की आर्थिक और व्यापार सहयोग पर स्थायी समिति की बैठक के मौके पर उज्बेकिस्तान के निवेश, उद्योग और व्यापार मंत्री लज़ीज़ कुद्रतोव और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री गोहर इजाज़ ने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।

"2022 में एक तरजीही व्यापार समझौते के समापन ने उज़्बेक-पाकिस्तानी व्यापार कारोबार को 40% तक बढ़ाना संभव बना दिया, जिसके संबंध में पार्टियां संयुक्त रूप से एक मुक्त व्यापार समझौते को विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमत हुईं," मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है।

पक्षों ने व्यापार, औद्योगिक, वित्तीय, बैंकिंग, परिवहन, रसद और कृषि क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक रोडमैप, त्रिपक्षीय बैठक "उज्बेकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान" के प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की।

गौरतलब है कि उज़्बेकिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के बीच तरजीही व्यापार पर एक समझौते पर मार्च 2022 में उज़्बेक राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव की यात्रा के दौरान इस्लामाबाद में हस्ताक्षर किए गए थे।
Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov meets External Affairs Minister S. Jaishankar - Sputnik भारत, 1920, 17.04.2023
भारत-रूस संबंध
भारत, रूस के मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को बढ़ावा: जयशंकर और मंटुरोव की बैठक के मुख्य बयान
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала