भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 5 दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे

© Photo : X (Former Twitter)/@DrSJaishankarEAM S Jaishankar arrived in Moscow for his 5-day visit
EAM S Jaishankar arrived in Moscow for his 5-day visit  - Sputnik भारत, 1920, 25.12.2023
सब्सक्राइब करें
जयशंकर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रूसी उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री सर्गे लवरोव के साथ बातचीत करेंगे।
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 5 दिवसीय दौरे पर मास्को पहुंचे, मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा और तस्वीरें प्रकाशित की हैं।
इसके साथ यह जानकारी सामने आई कि जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गे लवरोव 27 दिसंबर को फुल-फॉर्मेट वार्ता करेंगे।

"रूसी और भारतीय विदेश मंत्रालयों के प्रमुखों के बीच पूर्ण-प्रारूप वार्ता 27 दिसंबर को निर्धारित है," रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने सोमवार को कहा।

मास्को में होने वाली वार्ता से विदेश मंत्री जयशंकर को यूक्रेन में संघर्ष की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देने का अवसर मिलेगा। चर्चा किए जाने वाले प्रमुख मुद्दों में ब्रिक्स का विस्तार, संयुक्त राष्ट्र और SCO जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग भी शामिल हैं, एक भारतीय मीडिया ने बताया।
याद दिलाएं कि अपने पश्चिमी साझेदारों के भारी दबाव के बावजूद, भारत ने रूस की निंदा करने से इनकार कर दिया और उसपर पश्चिमी प्रतिबंधों में शामिल नहीं हुआ। मार्च 2022 में पश्चिम द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत एक ऐसा देश बन गया है जिसके साथ रूस का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है।
Russia’s Foreign Minister Sergey Lavrov and Minister of External Affairs of India Dr. Subrahmanyam Jaishankar hold talks on the margins of the 18th East Asia Summit. - Sputnik भारत, 1920, 24.12.2023
भारत-रूस संबंध
जयशंकर रूस चार दिवसीय यात्रा के दौरान लवरोव, मंटुरोव से करेंगे बातचीत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала