डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

'डेजर्ट साइक्लोन': राजस्थान में भारत-यूएई के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास से क्षेत्रीय संबंध मजबूत

© PhotoThe Indian Army and UAE Land Forces troops are sharing best practices and honing their battle craft & shooting skills during the Joint Military Exercise Desert Cyclone-I in Rajasthan.
The Indian Army and UAE Land Forces troops are sharing best practices and honing their battle craft & shooting skills during the Joint Military Exercise Desert Cyclone-I in Rajasthan. - Sputnik भारत, 1920, 06.01.2024
सब्सक्राइब करें
भारत ने मध्य पूर्वी देशों के साथ अपने सैन्य संबंधों का दायरा बढ़ा रहा है। इसके अंतर्गत भारतीय सेना यूएई लैंड फोर्सेज के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाएं वर्तमान में राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य शहरी अभियानों में श्रेष्‍ठ प्रक्रियाओं को साझा करना और उन्‍हें सीखकर पारस्परिकता को बढ़ावा देना है।

भारतीय सेना ने सोशल नेटवर्क ‘एक्स’ पर कहा, भारतीय सेना और यूएई लैंड फोर्सेज संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' के पहले संस्करण के दौरान सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर रहे हैं और अपने युद्ध शिल्प और शूटिंग कौशल को निखार रहे हैं। यह अभ्यास दोनों सेनाओं के मध्य अंतरसंचालनीयता और तालमेल को बढ़ा रहा है।

2 जनवरी से शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास 15 जनवरी तक चलेगा। भारतीय सेना ने इस बात पर बल दिया था कि यह "आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा"।
भारतीय सेना की और से यह भी कहा गया कि यह अभ्‍यास दोनों पक्षों को एक-दूसरे की रणनीति, युद्ध अभ्यास और प्रक्रियाओं में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।
ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत के मध्य पहला सैन्य अभ्यास 2008 में आयोजित किया गया था जब दोनों देशों की वायु सेनाओं ने अबू धाबी में अल-धफरा हवाई अड्डे पर संयुक्त अभ्यास किया था।
Indian armed forces contingent reaches Hanoi for joint military exercise “VINBAX-2023” - Sputnik भारत, 1920, 11.12.2023
डिफेंस
भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए हनोई पहुंचा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала