व्यापार और अर्थव्यवस्था

विकसित भारत 2047 का लक्ष्य सभी राज्यों के विकास पर निर्भर: केंद्रीय मंत्री

© AP Photo / Rafiq MaqboolIndian daily wage laborers work at buildings under construction in Mumbai, India, Thursday, Feb. 10, 2022.
Indian daily wage laborers work at buildings under construction in Mumbai, India, Thursday, Feb. 10, 2022.  - Sputnik भारत, 1920, 08.01.2024
सब्सक्राइब करें
भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश को भारी मशक्कत करनी है। 2047 तक इसे एक विकसित राष्ट्र बनाने में सभी क्षेत्रों के योगदान की आवश्यकता होगी।
भारतीय केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के समापन समारोह में कहा कि भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के विकास और देश के समग्र विकास में योगदान के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है।

मीडिया ने पीयूष गोयल के हवाले से कहा, "भारत की ताकत, विकसित भारत की ताकत, इसके मजबूत स्तंभों में निहित है जो इसके 28 राज्य और भारत के आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं। मेरा मानना है कि जब तमिलनाडु 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की आकांक्षा रखता है, तो हम हर साल 18 प्रतिशत की वृद्धि का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रख रहे हैं"।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि तमिलनाडु ने 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लिया है। चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बन गया है।"

मंत्री ने साथ ही कहा, 2047 तक जब हम आजादी की शताब्दी मनाएंगे, कोई भी देश विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता, जब तक कि इसका हर हिस्सा विकसित न हो और देश के विकास में योगदान न दे।

गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा कि भारत तब विकास करेगा जब उसके राज्य विकास करेंगे। उन्होंने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा कि देश के हर हिस्से को 1.4 अरब नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सफलता और विकास में योगदान देने की जरूरत है।

मंत्री ने कहा, यही वह चीज है जो औद्योगीकरण को बढ़ावा देगा और नई नौकरियों के रास्ते खोलेंगे। इससे युवा लड़कों और लड़कियों को जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल करने में सहायता मिलेगी।"

India's supreme court building is pictured in New Delhi on July 9, 2018. - Sputnik भारत, 1920, 08.01.2024
राजनीति
सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को जल्द रिहाई के फैसले को किया रद्द
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала