व्यापार और अर्थव्यवस्था

भारत 2047 तक क्रूज पर्यटन, हरित जहाजों के विकास पर करेगा 7.2 अरब डॉलर का निवेश

CC BY-SA 2.0 / Gary Denham / Taj Mahal on the banks of the Yamuna RiverTaj Mahal on the banks of the Yamuna River
Taj Mahal on the banks of the Yamuna River - Sputnik भारत, 1920, 09.01.2024
सब्सक्राइब करें
भारत आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य रखा है। देश के कई अधिकारी इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से अपनी रणनीतियां साझा कर रहे हैं।
हाल ही में भारत सरकार ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह नदी क्रूज पर्यटन और हरित जहाजों के विकास पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रीश्रीसर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "हम नदी पर क्रूज (जहाज) में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं, जिससे 2047 तक यात्री क्षमता दो लाख से 15 लाख हो जाएगी।"

उन्होंने ने साथ ही कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 10 साल में 1,000 जहाज और घाटों को विकसित करने के लिए हरित परिवहन में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करना है।
सोनोवाल ने कोलकाता में अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद (IWDC) के उद्घाटन सत्र में 'हरित नौका' दिशानिर्देश और 'नदी पर्यटन रोडमैप, 2047' भी जारी किया।
रोडमैप साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि वे नदी क्रूज पर्यटन के लिए उपयुक्त 26 अतिरिक्त जलमार्गों को सक्षम करने की आशा कर रहे हैं। अभी 8 जलमार्गों की परिचालन क्षमता है। इसी दौरान रात्रि विश्राम वाले क्रूज़ सर्किट की संख्या 17 से बढ़ाकर 80 की जाएगी।

बयान में कहा गया, "नदी क्रूज टर्मिनलों की संख्या 185 तक बढ़ाई जाएगी, जो 15 टर्मिनलों की वर्तमान ताकत से 1233 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी। बढ़ी हुई सर्किट की क्षमता के आधार पर, रात्रि प्रवास के साथ क्रूज पर्यटन यातायात को 2047 तक 5,000 से बढ़ाकर 1.20 लाख किया जाएगा।"

Flyscoot plane  - Sputnik भारत, 1920, 08.01.2024
राजनीति
ईज माई ट्रिप, STIC ट्रैवेल्स के साथ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स भी बॉयकॉट मालदीव में शामिल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала