व्यापार और अर्थव्यवस्था

NDB ने ग्राम सड़क योजना के लिए गुजरात को 500 मिलियन डॉलर का ऋण किया स्वीकृत

© Photo : ndb.intNew Development Bank (BRICS)
New Development Bank (BRICS)  - Sputnik भारत, 1920, 13.01.2024
सब्सक्राइब करें
ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने भारत के गुजरात राज्य में ग्राम सड़क योजना के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को स्वीकृति प्रदान की है।
ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक गुजरात में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण देगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक करते हुए एनडीबी के उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी व्लादिमीर काज़बेकोव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “एनडीबी के निदेशक मंडल ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गुजरात में लगभग 13,500 किमी ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण को स्वीकृति दे दी है।”

ज्ञात हुआ है कि ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करने के लिए प्रकृति आधारित समाधानों और जैव इंजीनियरिंग जैसे उपायों का उपयोग किया जाएगा, ताकि चरम जलवायु घटनाओं का सामना करने की उनकी क्षमता में सुधार हो सके।
बता दें कि एनडीबी ने वैश्विक स्तर पर अब तक 106 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है जिनमें 34 अरब डॉलर की राशि निहित है। वर्तमान में एडीबी के भारत पोर्टफोलियो में कुल 4,23 बिलियन डॉलर की 25 परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं।
A screen shows Russian President Vladimir Putin via video link delivering remarks as delegates look on while attending a meeting during the 2023 BRICS Summit at the Sandton Convention Centre in Johannesburg Thursday, Aug. 24, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 01.01.2024
विश्व
निष्पक्ष विश्व व्यवस्था के लिए समर्पित ब्रिक्स का अध्यक्ष बना रूस
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала