व्यापार और अर्थव्यवस्था

भारत की UPI डिजिटल भुगतान प्रणाली ने पिछले वर्ष $1 बिलियन से अधिक की प्रोसेसिंग की

© Photo : Social Media Unified Payments Interface (UPI)
Unified Payments Interface (UPI) - Sputnik भारत, 1920, 05.02.2024
सब्सक्राइब करें
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि यह सुविधा वर्तमान में हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम सहित कुछ अन्य देशों में अनुमत है।
भारत के वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में सवालों का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि भारत ने 2023 में 9,300 करोड़ ($1.21 बिलियन) से अधिक एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) लेनदेन किए।
केंद्रीय मंत्री ने UPI से संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 फरवरी, 2023 के एक परिपत्र में विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीयों के लिए UPI तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त किया था। इससे वे भारत में रहते हुए भी UPI भुगतान करने में सक्षम हो गए हैं।
यह सुविधा G20 देशों के यात्रियों को व्यापारी भुगतान के लिए बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली जैसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी उपलब्ध कराई गई थी। कराड के जवाब में यह तथ्य भी शामिल था कि अपने अनिवासी बाहरी (NRI) या अनिवासी साधारण (NRO) खातों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले NRI अब UPI का लाभ उठा सकते हैं।
हालाँकि, ये विकास वैश्विक UPI पहुंचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भारत और विदेशों में UPI लेनदेन की मजबूत वृद्धि को दर्शाते हैं।
India's First Hypervelocity Expansion Tunnel Test Facility - Sputnik भारत, 1920, 05.02.2024
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
IIT कानपुर ने भारत की पहली हाइपर वेलोसिटी एक्सपेंशन टनल टेस्ट सुविधा विकसित की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала