राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न: मोदी

© Photo : Social MediaNarasimha Rao
Narasimha Rao  - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
सब्सक्राइब करें
इससे पहले भारत सरकार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी और देश के प्रमुख समाजवादी नेता और बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा कर चुकी है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तीनों की देश को आगे बढ़ाने के लिए किये गए उनके कामों की सराहना की।

मोदी ने कहा, "नरसिम्हा राव ने महत्वपूर्ण परिवर्तनों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाया और इसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध किया," मोदी ने एक्स पर कहा। "चरण सिंह को भारत रत्न देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान के लिए समर्पित है। स्वामीनाथन ने कृषि और किसानों के कल्याण में देश के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।"

कांग्रेस के दिग्गज नेता और भारत के प्रधानमंत्री रहे पीवी नरसिम्हा राव को 1991 में भारत में आर्थिक सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है, जिसकी वजह से देश में आर्थिक पुनरुद्धार का रास्ता साफ हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री राव को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

देश के दिवंगत नेता चौधरी चरण सिंह को किसानों के मसीहा के तौर पर जाना जाता था, वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बाद देश के प्रधानमंत्री भी रहे। प्रधानमंत्री ने उनके बारे में लिखा कि यह उनकी सरकार का सौभाग्य है कि उनकी सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।
देश के सबसे बड़े कृषि वैज्ञानिक दिवंगत मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन (एमएस स्वामीनाथन), जिन्हें भारत में 'हरित क्रांति' के जनक के रूप में जाना जाता है। पीएम मोदी ने एमएस स्वामीनाथन के साथ एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें वह करीब से जानते थे। यह सम्मान उन्हें मरणोपरांत दिया जाएगा।
भारत रत्न भारत में किसी भी नागरिक को उनके क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है, यह भारत में नागरिकों को दिए जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
Graffiti tags are seen on the lettering at the entrance to Centre of Oradour sur Glane Memory, the village where German Waffen-SS troops massacred 642 of its inhabitants in June 1944, in Oradour-sur-Glane, west-central France, on August 22, 2020. The tags at the entrance to the ruins of the martyred village of Oradour-sur-Glane (Haute-Vienne) have provoked indignation in recent hours, with French President Emmanuel Macron promising that 'everything will be done' to find the responsible person. The tags were discovered on August 21, during the opening of the memorial centre. - Sputnik भारत, 1920, 05.10.2023
विश्व
कनाडा ने एक और पूर्व नाजी सैनिक को 1987 में सम्मानित करने के लिए मांगी माफी
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала