राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

भारत को UNSC की सीट अवश्य मिल जाएगी, परंतु यह इतनी सहजता से नहीं होगा: जयशंकर

© Photo : Social MediaJaishankar says India will surely get Security Council seat but not easily
Jaishankar says India will surely get Security Council seat but not easily - Sputnik भारत, 1920, 10.02.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज 10 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सीट अवश्य मिल जाएगी।

राजनयिक ने कहा, हम वहां अवश्य पहुंचेंगे। मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि हम वहां पहुंचेंगे। परंतु मैं नीतिपरायणता से आपको यह भी बता दूं कि इसकी प्राप्ती हमारे लिए हम इतनी भी सहज नहीं होगी क्योंकि विश्व प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण है।"

जयशंकर ने बिना देश का नाम लिए कहा, "कुछ हमें ब्लॉक करने की कोशिश करेंगे, उस रास्ते को कठिन बना देंगे या किसी तरह की बाधाएं या तर्क डाल देंगे। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम वहां पहुंचेंगे।"
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य देश होते हैं जिनमें से पांच देश स्थाई सदस्य हैं – रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका। इन स्थाई सदस्यों को सुरक्षा परिषद में वीटो का अधिकार हासिल है।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के ज्यादातर देश सुरक्षा परिषद में सुधार का समर्थन करते हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गे लवरोव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार पश्चिमी देशों से नहीं, बल्कि एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रतिनिधियों से विस्तार किया जाना चाहिए।
Tesla and SpaceX CEO Elon Musk. - Sputnik भारत, 1920, 23.01.2024
विश्व
भारत को UN सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट नहीं मिलने को एलन मस्क ने बताया 'बेतुका'
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала