राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

नवाज़ शरीफ़ और बिलावल भुट्टो की पार्टियों में समझौता, शहबाज़ शरीफ़ होने वाले हैं नए पाक पीएम

© AP Photo / B.K.BangashPakistan's election Commission
Pakistan's election Commission - Sputnik भारत, 1920, 21.02.2024
सब्सक्राइब करें
कई दिनों की बातचीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) आखिरकार एक नई गठबंधन सरकार बनाने के समझौते पर पहुंच गए हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा की है।
मंगलवार देर रात एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-ज़रदारी ने घोषणा की कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 72 वर्षीय अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ एक बार फिर प्रधानमंत्री की भूमिका संभालने के लिए तैयार हैं।
वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष 68 वर्षीय आसिफ ज़रदारी का दोबारा देश का राष्ट्रपति बनना तय है।

"पीपीपी और पीएमएल-एन ने आवश्यक संख्या हासिल कर ली है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं," बिलावल भुट्टो-ज़रदारी ने संवाददाताओं से कहा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में साधारण बहुमत हासिल करने में विफल रहे।
दरअसल देश को 8 फरवरी के चुनावों के बाद त्रिशंकु संसद का सामना करना पड़ा था, किसी भी पार्टी ने साधारण बहुमत और अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आवश्यक 134 सीटें हासिल नहीं की थीं।

हालांकि जेल में क़ैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे अधिक 93 सीटों पर जीत हासिल की।

वहीं पीएमएलएन 79 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, और पीपीपी 54 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। उनके पास चार अन्य छोटे दलों के साथ 264 सीटों की विधायिका में बहुमत है।
Members of polling staff count the votes after the polls closed for parliamentary elections, in Peshawar, Pakistan, Thursday, Feb. 8, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 17.02.2024
राजनीति
पाकिस्तान चुनाव मतदान में रावलपिंडी कमिश्नर ने धांधली की पुष्टि की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала