विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

भारतीय टीम ने रूस में हो रहे "फ्यूचर गेम्स" में "रोबोट बैटल" जीता

© Sputnik / मीडियाबैंक पर जाएंGames of the Future mascots
Games of the Future mascots - Sputnik भारत, 1920, 27.02.2024
सब्सक्राइब करें
Sputnik संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम डीएस रोबोटिक्स ने रूसी टीम डैडी बॉट्स को हराकर गेम्स ऑफ द फ्यूचर टूर्नामेंट में रोबोट बैटल सुपर फाइनल अपने नाम किया।
इससे पहले हुए सेमीफाइनल मैचों में भारतीय टीम डीएस रोबोटिक्स (गॉडस्पीड रोबोट) का मुकाबला सेंट पीटर्सबर्ग से रूसी एनर्जी गर्ल्स (बाराकुडा रोबोट) के साथ हुआ और दूसरा सेमीफाइनल सेंट पीटर्सबर्ग से रूसी डैडी बॉट्स (डैडी रोबोट) तथा मास्को से "टर्बोमेक्ट्रोनिकी" (पुटेवॉय-23 रोबोट) के बीच हुआ।

नियमानुसार इस प्रतियोगिता में हर मैच तीन मिनट तक चलता है। इस दौरान होने वाली प्रत्येक लड़ाई में निर्णायक समिति द्वारा क्षति, आक्रामकता और नियंत्रण का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें सबसे अधिक 11 अंक दिए जा सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक सेमीफाइनल त्वरित जीत के साथ समाप्त हुआ।
सेमीफाइनल के नतीजों के बाद पहले स्थान के लिए भारतीय टीम डीएस रोबोटिक्स और डैडी बॉट्स के बीच मैच हुआ और तीसरे स्थान के लिए एनर्जी गर्ल्स और "टर्बोमेक्ट्रोनिकी" के बीच मुकाबला हुआ।

"गेम्स ऑफ द फ्यूचर" फिजिटल कॉन्सेप्ट (फिजिकल+डिजिटल) में हाइब्रिड विषयों में नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हैं, जो व्यावहारिक खेल और ई-स्पोर्ट्स या वीआर/एआर तकनीक को जोड़ती हैं।
"भविष्य के खेल" प्रतियोगिता पहली बार 21 फरवरी से 3 मार्च तक रूसी शहर कज़ान में आयोजित की जा रही है, खेल कार्यक्रम में 21 विषयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक देशों के 2 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।
India's supersonic Brahmos cruise missiles - Sputnik भारत, 1920, 26.02.2024
डिफेंस
ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी भारतीय नौसेना का प्राथमिक हथियार: नौसेना प्रमुख
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала