खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

एशियाई खेलों 2023 के 8वें दिन भारत बना सकता है पदकों का अर्धशतक

© AP Photo / Lee Jin-manIndia's Tajinderpal Singh Toor celebrates after winning the competes during the men's shot put final at the 19th Asian Games in Hangzhou, China, Sunday, Oct. 1, 2023.
India's Tajinderpal Singh Toor celebrates after winning the competes during the men's shot put final at the 19th Asian Games in Hangzhou, China, Sunday, Oct. 1, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 01.10.2023
सब्सक्राइब करें
भारत को अपने खिलाड़ियों द्वारा एशियाई खेलों 2023 में प्रत्येक दिन किसी न किसी खेल में पदक स्वरूप उपहार भेंट किया जा रहे हैं।
1 अक्तूबर को एशियाई खेलों का 8वां दिन है। पिछले 7 दिनों में भारत ने 38 पदक जीतकर पदक सूची में चौथे स्थान पर है। पहले दिन भारत को 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3, छठे दिन 8 और सातवें दिन 5 पदक प्राप्त किये, संभवतः भारत आज पदकों का अर्धशतक पूरा कर सकता है।
एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड
एथलेटिक्स में भारत के हाथ एक और गोल्ड लगा है। भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया है।
तेजिंदर पाल सिंह तूर ने जीता गोल्ड
भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह एशियन गेम्स में भारत का 13वां गोल्ड मेडल है। तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 20.36 मीटर थ्रो के साथ यह मेडल जीता है।
भारत को मिला गोल्फ में सिल्वर
भारत की महिला गोल्फर अदिति अशोक ने भारत को एक और मेडल का उपहार दिया है। उन्होंने महिला गोल्फ स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। भारत के लिए एशियाड के इतिहास में किसी महिला गोल्फर का यह प्रथम मेडल है।
भारत को बॉक्सिंग में मिली ब्रांज
बॉक्सिंग के 50 किलो ग्राम वर्ग में भारत ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। भारत की ओर से निखत जरीन ने यह मेडल जीता।
बैडमिंटन टीम गेम में भारत को बढ़त
लक्ष्य सेन 5-10 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए तीसरे सेट में वर्ल्ड नंबर 6 शी युकी के खिलाफ 21-18 से जीत हासिल की और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
शूटिंग में भारत को मिला मेडल
शूटिंग इवेंट के ट्रैप सिंगल्स में भारत के किनन चिनाई को ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। शूटिंग में इन खेलों का यह 22वां मेडल है।
भारत का एक और मेडल पक्का
भारत की महिला मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने 57 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की पहलवान को पराजित कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
अमलान बोरगोहेन पहुँचे पुरुष 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में
भारत के अमलान बोरगोहेन एशियाई खेलों की पुरुष 200 मीटर हीट में 21.08 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए रविवार को सेमीफाइनल में पहुंच गए।
तीरंदाजी की स्थिति
ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एशियाई खेलों की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में रविवार को दक्षिण कोरिया की प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि अदिति स्वामी चौथे पायदान पर रही। इन दोनों के प्रदर्शन से भारत ने टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
Asian Games  - Sputnik भारत, 1920, 30.09.2023
खेल
एशियाई खेल: भारतीय टेनिस जोड़ी ने टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала