डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ADITI योजना शुरू

© Photo : X/rajnathsinghRajnath Singh attended the inaugural session of Defence Connect 2024 in New Delhi.
Rajnath Singh attended the inaugural session of Defence Connect 2024 in New Delhi. - Sputnik भारत, 1920, 04.03.2024
सब्सक्राइब करें
इस कार्यक्रम में डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC) के 11वें संस्करण का भी शुभारंभ हुआ, जिसने रक्षा प्रतिष्ठान और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के बीच सहयोग में एक नए अध्याय की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण रक्षा चुनौतियों का समाधान करना है।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में डेफ कनेक्ट-2024 के दौरान महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए iDEX (ADITI) योजना के साथ नवीन प्रौद्योगिकियों के एसिंग डेवलपमेंट की शुरुआत की।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बयान के मुताबिक इस योजना के तहत देश के स्टार्ट-अप रक्षा प्रौद्योगिकी में अपने अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं।

रक्षा मंत्री ने उद्योग जगत के महारथियों, उद्यमियों, नवप्रवर्तकों और नीति निर्माताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह योजना युवाओं के इनोवेशन को बढ़ावा देगी और देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी।"

रक्षा मंत्री ने युवाओं को नवीन विचारों को सामने लाने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने जोर देकर कहा, "युवा इनोवेटर्स को प्रेरित करने के लिए, iDEX को iDEX Prime तक विस्तारित किया गया, जिसमें सहायता 1.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई। सेवाओं और DPSU द्वारा दी गई चुनौतियों का समाधान प्रदान करने में उत्साहजनक भागीदारी के बाद, अब ADITI योजना शुरू की गई है।"

रक्षा मंत्री ने कहा कि ADITI, iDEX, iDEX Prime जैसी योजनाओं के पीछे का विचार भारत को एक ज्ञान-आधारित समाज में परिवर्तित करना है। और जैसे-जैसे समय बदल रहा है, नई प्रौद्योगिकियाँ अस्तित्व में आ रही हैं।

उन्होंने कहा, "विकसित देश बनने के लिए हमें तकनीकी बढ़त हासिल करना जरूरी है। हमें अपने देश को एक ज्ञानवान समाज में बदलना है।"

India plans new airport for military and civil aircraft operations in Lakshadweep - Sputnik भारत, 1920, 01.03.2024
डिफेंस
राजनाथ सिंह लक्षद्वीप पर आईएएनएस जटायु बेस को करेंगे नौसेना के सुपुर्द: रिपोर्ट
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала