डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय वायु सेना ने आंध्र प्रदेश में इमरजेंसी लैंडिंग सुविधाओं का किया विस्तार

© AP Photo / Manish SwarupIndian Air Force soldiers cleans a Sukhoi Su-30 MKI
Indian Air Force soldiers cleans a Sukhoi Su-30 MKI - Sputnik भारत, 1920, 19.03.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना लगातार अपने बुनियादी सुरक्षा ढांचे को विकसित कर रही है, जिसके अंतर्गत आपातकालीन लैंडिंग सुविधाओं का निर्माण भी किया जा रहा है।
भारतीय वायु सेना ने आंध्र प्रदेश में बापटला जिले में अडांकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अपने विमान को सफलतापूर्वक उतारने के बाद अपने आपातकालीन लैंडिंग सुविधाओं के नेटवर्क का विस्तार किया है।

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को कहा, "इस प्रक्रिया के दौरान सुखोई Su-30 और हॉक जैसे लड़ाकू विमानों ने सफलतापूर्वक ओवरशूट किया। इसके बाद An-32 तथा डोर्नियर परिवहन विमान राजमार्ग पर उतरे और फिर उन्होंने इसी पट्टी से उड़ान भरी"

बयान में यह भी कहा गया, "आपातकालीन लैंडिंग सुविधा से युक्त राजमार्ग हवाई पट्टियां आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान भारतीय वायुसेना के हवाई संचालन के लचीलेपन को बढ़ाती हैं और ये दूर-दराज के क्षेत्रों में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) संचालन के दौरान अमूल्य संपत्ति की तरह ही भूमिका निभा रही हैं। भारतीय वायुसेना, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के साथ देश में उपयुक्त स्थानों पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के निर्माण के लिए संयुक्त रूप से काम कर रही है।"

आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का पहला प्रयोग सितंबर 2021 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक राजमार्ग पर किया गया था। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने भारत में और आपातकालीन लैंडिंग सुविधाएं विकसित करने के लिए 28 स्थानों को निर्धारित किया। उत्तर प्रदेश में हाई-स्पीड गंगा एक्सप्रेसवे सहित कई सुविधाओं का उपयोग किया जा चुका है।
Army Major gets patent for multi target detonation device, inducted in Indian Army - Sputnik भारत, 1920, 19.03.2024
डिफेंस
मेजर राजप्रसाद द्वारा विकसित बहुलक्ष्य विस्फोट प्रणाली पेटेंट के साथ सेना में शामिल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала