व्यापार और अर्थव्यवस्था

भारत में कोयला उत्पादन रिकॉर्ड 1 बिलियन टन से अधिक हो गया है

© AP Photo / Ajit SolankiA woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022.
A woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 24.03.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के कोयला, खान और संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि देश में कठोर और भूरे कोयले का उत्पादन चालू वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 1 बिलियन टन से अधिक हो गया है, जो इस वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है।
भारत के कोयला, खान और संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा पोस्ट किए गए फ़ोटो में लिखा है कि इतिहास रचा गया और भूरे कोयले का उत्पादन 1 बिलियन से भी अधिक हुआ है।

“1 बिलियन टन का मिशन एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य था, जिसकी योजना हमने अपने देश की बढ़ती बिजली आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई वर्ष पहले बनाई थी। कठोर और भूरे कोयले का उत्पादन 1 बिलियन टन पहुँचने के माध्यम से नागरिकों के घरों में बाधामुक्त रूप से बिजली प्रदान की जाएगी और इससे अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा,” प्रल्हाद जोशी ने बताया।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कठोर एवं भूरे कोयले का उत्पादन 93.7 करोड़ टन था। वित्त वर्ष 2023-24 में (1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक) उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.7% बढ़ गया है।
जोशी उल्लेख किया कि 2030 तक बिजली की मांग दोगुनी हो जाएगी, जिसकी वजह से देश की कोयले की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र राष्ट्रीय ग्रिड को आपूर्ति की जाने वाली 70% से अधिक बिजली प्रदान करते हैं। गहन कोयला खनन से भारत की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ती है और कोयला आयात की आवश्यकता कम हो जाती है, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में भी महत्वपूर्ण बचत होती है।
India's Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar - Sputnik भारत, 1920, 24.03.2024
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारतीय विदेश मंत्री का सिंगापुर व्यवसियों को भारतीय सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश का आमंत्रण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала