व्यापार और अर्थव्यवस्था

बांग्लादेश में रोसाटॉम का महत्वाकांक्षी मिशन: और अधिक परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण की योजना

© AP Photo / Mahmud Hossain OpuA view of the Rooppur Nuclear Power Plant at Ishwardi in Pabna, Bangladesh, Wednesday, Oct.4, 2023.
A view of the Rooppur Nuclear Power Plant at Ishwardi in Pabna, Bangladesh, Wednesday, Oct.4, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 02.04.2024
सब्सक्राइब करें
रोसाटॉम ने दिसंबर 2024 में बांग्लादेश में रूस के सहयोग से निर्मित हो रहे रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली बिजली इकाई के रिएक्टर को लॉन्च करने की योजना बनाई है।
रोसाटॉम नामक रूसी राज्य निगम के महानिदेशक अलेक्सी लिखचेव ने कहा कि बांग्लादेश में दो रूसी बिजली इकाइयों के निर्माण के बाद और ज्यादा नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र ठीक तौर पर बनाए जाएंगे, इसके लिए कुछ समझौते भी हुए हैं।

“बेशक, बांग्लादेश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विकास की योजना में केवल एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र और केवल 1,200 मेगावाट की क्षमता वाली दो बिजली इकाइयाँ ही शामिल नहीं हैं बल्कि पहले दो रूसी ब्लॉकों के बाद नए बिजली संयंत्र निश्चित रूप से बनाए जाएंगे। कुछ समझौते हैं, हम उन पर काम करेंगे, नियमित रूप से मिलेंगे,” लिखचेव ने रूसी टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में बताया।

अलेक्सी लिखचेव ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश दूसरे देशों में रूस की परियोजनाओं में साझेदार बनना चाहता है।

“आज इस परियोजना में बांग्लादेश के हजारों नागरिक शामिल हैं। उन्होंने अतिरिक्त कौशल हासिल कर लिया है और उनका वेतन भी बढ़ा है। बांग्लादेश वास्तव में न केवल देश में, बल्कि दूसरे देशों में भी परियोजनाओं को लागू करने में हमारे भागीदार के रूप में कार्य करके इस क्षमता को और विकसित करना चाहता है। और हम अपने बांग्लादेशी साझेदारों से भी इस बारे में बात कर रहे हैं,” रोसाटॉम के महानिदेशक ने बताया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 2.4 हजार मेगावाट के दो रिएक्टरों वाला पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूपपुर बनाया जा रहा है। इसी तरह के रिएक्टरों के साथ एक रूसी परियोजना को नोवोवोरोनिश एनपीपी की दो बिजली इकाइयों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इन रिएक्टरों वाले रूसी प्रोजेक्ट को बांग्लादेश के स्टेशन के लिए चुना गया था। यह एक विकसित प्रोजेक्ट है जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा करता है।
diamond - Sputnik भारत, 1920, 02.04.2024
व्यापार और अर्थव्यवस्था
रूसी हीरों पर पश्चिमी प्रतिबंध मित्र राष्ट्रों को प्रभावित करते हैं, मास्को को नहीं: जयशंकर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала