राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

तालिबान के नेता ने की पश्चिम की आलोचना, कहा- 'गंदी राजनीति' की जा रही है

© AP Photo / David GoldmanA US military passes by a wall caovered with military graffiti
A US military passes by a wall caovered with military graffiti - Sputnik भारत, 1920, 10.04.2024
सब्सक्राइब करें
भले ही अमेरिका अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान से बाहर निकल गया हो, लेकिन ऐसा लगता है कि वह फिर भी संप्रभु राष्ट्र के धन को रोक कर देश की राजनीतिक और सैन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है।
तालिबान* के नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने बुधवार को पश्चिम की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी अमेरिकी बैंकों में अरबों डॉलर की अफगानी मुद्रा को रोककर अफगानिस्तान के प्रति 'बुरी रणनीति' का इस्तेमाल करके देश को अपने पैरों पर खड़ा होने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

हिबतुल्ला अखुंदजादा ने सबसे प्रमुख इस्लामी त्योहार ईद-उल-फितर के अवसर पर अफगान लोगों को अपने संबोधन में कहा, "आज वे आपको बाँटना चाहते हैं। वे नेताओं को दोषपूर्ण बताते हुए कहते हैं कि वे शासन करने में सक्षम नहीं हैं। सतर्क रहो, वे तुम्हें बरगलाएंगे, वे तुम्हें विफल करना चाहते हैं।"

यह उल्लेखनीय है कि तालिबान ने अमेरिका पर देश में इसके प्रशासन के खिलाफ प्रचार फैलाने का आरोप पहली बार नहीं लगाया है।
इस महीने की शुरुआत में कंधार में अमेरिकी ड्रोन देखे जाने के बाद कई अफगान प्रांतों के अधिकारी नाराज हो गए, जहां अखुंदजादा भी रहते हैं।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस घटना को लेकर कहा, "ड्रोन अमेरिका के हैं, जिसका हमने कई बार विरोध किया है और यह अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का स्पष्ट उल्लंघन है। अफगान सरकार यह चाहती है कि इन गश्तों को रोका जाए और हवाई क्षेत्र का सम्मान किया जाए।"

उन्होंने कहा, "हमारा आग्रह उन देशों से है जिनके हवाई क्षेत्र का उपयोग अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए किया जाता है, कि वे अपने हवाई क्षेत्र को अफगानिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल करने की अनुमति न दें क्योंकि यह अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का स्पष्ट उल्लंघन है।"
*संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के अधीन
Canadian Prime Minister Justin Trudeau at the Emergency Meeting of World Leaders in Bali After Poland Incident - Sputnik भारत, 1920, 10.04.2024
राजनीति
ट्रूडो को फिर होना पड़ा शर्मिंदा, कनाडा के चुनाव में भारतीय हस्तक्षेप के नहीं मिले सबूत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала