राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

खालिस्तानी आतंकवादी हत्या में कनाडा के अधिकारियों ने चौथे संदिग्ध को किया गिरफ्तार

© COLE BURSTONDemonstrators gather in support of Khalistan, an advocated independent Sikh homeland, during a Sikh rally outside the Consulate General of India, in Toronto, Ontario, Canada, on September 25, 2023, following the murder of Sikh separatist Hardeep Singh Nijjar.
Demonstrators gather in support of Khalistan, an advocated independent Sikh homeland, during a Sikh rally outside the Consulate General of India, in Toronto, Ontario, Canada, on September 25, 2023, following the murder of Sikh separatist Hardeep Singh Nijjar.  - Sputnik भारत, 1920, 12.05.2024
सब्सक्राइब करें
मई की शुरुआत में कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में तीन भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।
ग्लोबल न्यूज़ ने पुलिस के हवाले से बताया कि जून 2023 में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में चौथे भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया है।
ग्लोबल न्यूज़ ने कहा, "चौथे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर गोलीबारी में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप लगाए गए।"
कनाडाई अखबार के अनुसार, आरोपी की पहचान 22 उम्र के अमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसे प्रथम-डिग्री हत्या और हत्या के षड़यंत्र का आरोप लगाया। कनाडाई पुलिस ने कहा कि अमनदीप सिंह एक भारतीय नागरिक है, जो कनाडा में ब्रैम्पटन, ओंटारियो, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया और एबॉट्सफ़ोर्ड में अपना समय व्यतीत कर रहा था।
कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2020 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हरदीप सिंह निज्जर को आतंकवादी घोषित किया गया था।
खलिस्तान समर्थक की मौत के तुरंत बाद से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप लगाए, जिसके परिणास्वरूप भारत और कनाडा के मध्य संबंधों में खटास आ गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री के सभी आरोपों को भारत ने "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय विदेशी खुफिया से संबंधित एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया गया था। नई दिल्ली ने भी इसी प्रकार के कदम उठाते हुए कनाडा में वीजा जारी करना निलंबित कर दिया।
Demonstrators rally in support of Khalistan, an advocated independent Sikh homeland, in Toronto on September 25, 2023, following the murder of Sikh separatist Hardeep Singh Nijjar. - Sputnik भारत, 1920, 10.05.2024
Sputnik स्पेशल
खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ दीं मौत और बलात्कार की धमकियाँ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала