डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना हाइड्रोजन से चलने वाली ईंधन सेल बस का करेगी परीक्षण

© Photo : X/@adgpi Indian Army to Trial Hydrogen-Powered Fuel Cell Bus for Public Transportation Revamp
 Indian Army to Trial Hydrogen-Powered Fuel Cell Bus for Public Transportation Revamp - Sputnik भारत, 1920, 27.05.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को भारत के सार्वजनिक परिवहन को बदलने के लिए ईंधन सेल प्रौद्योगिकी को अपनाने के परीक्षण के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की हाइड्रोजन-संचालित ईंधन सेल बस प्राप्त की।
परीक्षण के दौरान, भारतीय सेना अलग-अलग क्षेत्रों और जलवायु में 15 बसों में से एक का परीक्षण करेगी और बस की सतत और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक का आकलन करेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए जनरल पांडे ने सरकार के 2023 के नए ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप इस रिश्ते को और आगे बढ़ाने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया।

"मुझे खुशी है कि अब हम इसे अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। सरकार के नए ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के आधार पर, IOC ने टाटा मोटर्स की मदद से ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए तकनीक विकसित की है। अब हम पहली 15 बसों में से एक का परीक्षण करने जा रहे हैं,'' उन्होंने कहा।

वस्तुतः भारत सरकार के नए ग्रीन हाइड्रोजन मिशन 2023 के अनुरूप, आईओसी ने टाटा मोटर्स के साथ मिलकर हरित हाइड्रोजन-संचालित ईंधन सेल बसों के उत्पादन के लिए अत्याधुनिक तकनीक सफलतापूर्वक विकसित की है।
पिछले वर्ष केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में पहली ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल बस लॉन्च की थी।

सेना प्रमुख का कार्यकाल जून तक बढ़ा

भारत सरकार ने हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। वे 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस विस्तार को स्वीकृति प्रदान कर दी, जिससे उन्हें 30 जून, 2024 तक सेवा जारी रखने की अनुमति मिल गई।
बता दें कि जनरल एमएम नरवणे के सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल पांडे ने 30 अप्रैल, 2022 को 29वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।
India's INS Kiltan Visits Brunei to Strengthen Naval Ties - Sputnik भारत, 1920, 26.05.2024
डिफेंस
भारत के INS किल्टान ने नौसेना संबंधों को प्रगाढ़ करने हेतु ब्रुनेई का किया दौरा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала