विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

दूसरे फ्यूचर गेम्स-2025 UAE में आयोजित किए जाएंगे

© Photo : Twitter/@NeuronaSVDS Robotics from India Emerged Victorious at Robot Battle at Games of Future
DS Robotics from India Emerged Victorious at Robot Battle at Games of Future - Sputnik भारत, 1920, 01.06.2024
सब्सक्राइब करें
फ्यूचर गेम्स, फिजिटल कॉन्सेप्ट (फिजिकल+डिजिटल) के हाइब्रिड विषयों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हैं, जो क्लासिकल खेलों को ई-स्पोर्ट्स या वीआर/एआर तकनीक के साथ जोड़ती हैं।
फ्यूचर गेम्स के प्रोजेक्ट मैनेजर इगोर स्टोलियारोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि 2025 में दूसरे फ्यूचर गेम्स UAE में आयोजित किए जाएंगे।

स्टोलियारोव ने लिखा, "अगले फ्यूचर गेम्स-2025 संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे।"

रूसी संघ के तत्कालीन खेल मंत्री ओलेग मैटिसिन ने मार्च में फ्यूचर गेम्स को वार्षिक बनाने की योजना की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद यह कहा गया कि इन गेम्स के लिए एक आवेदन अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा।
फ्यूचर गेम्स का पहला आयोजन 21 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक रूसी शहरों कज़ान और सोची में हुआ था, जिसमें 107 देशों के 2 हज़ार से ज़्यादा एथलीट शामिल हुए थे जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर थी।
Games of the Future mascots - Sputnik भारत, 1920, 27.02.2024
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
भारतीय टीम ने रूस में हो रहे "फ्यूचर गेम्स" में "रोबोट बैटल" जीता
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала