भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

मोदी-पुतिन के मध्य त्वरित धन हस्तांतरण पर होगी चर्चा

© Sputnik / Mikhail MetzelIndia's Prime Minister Narendra Modi, left, shakes hands with Russia's President Vladimir Putin (File)
India's Prime Minister Narendra Modi, left, shakes hands with Russia's President Vladimir Putin (File) - Sputnik भारत, 1920, 07.07.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जुलाई को मास्को के दौरे जा रहे हैं। दोनों देशों के नेताओं की बैठक के दौरान रूस पर प्रतिबंधों के चलते धन भुगतान के मुद्दे को हल करने पर वार्ता की जाएगी।
भारतीय मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मास्को की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दोनों देशों के मध्य त्वरित धन हस्तांतरण विकसित करने और राष्ट्रीय बैंक कार्ड के उपयोग के बारे में बातचीत करेंगे।

बता दें कि भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की चर्चा के मुख्य मुद्दों में से दोनों देशों के मध्य त्वरित और सहज धन हस्तांतरण आदान प्रदान करने के लिए तंत्र विकसित करना हैं। रूस पर SWIFT सहितप्रतिबंधों के चलते और द्विपक्षी व्यापार में अद्भुत वृद्धि के कारण भुगतान के मुद्दे को हल करने का विशेषरूप से महत्वपूर्ण हो गया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, साथ ही, भारत और रूस के दोनों नेता पर्यटकों और छात्रों को राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग करने वाली एक प्रक्रिया आरंभ करने की पहल पर भी चर्चा करने का आशा है।
भारतीय मीडिया ने इस पर भी जोर दिया कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय निवेश समझौते को विकसित करने में प्रगति करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, शिखर सम्मेलन संयुक्त रक्षा उत्पादन को लेकर भी बातचीत की जाने वाली है, जो रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी की पहचान है।
President Vladimir Putin and Prime Pinister Narendra Modi - Sputnik भारत, 1920, 05.07.2024
भारत-रूस संबंध
मास्को में होने वाली मोदी-पुतिन वार्ता से क्या अपेक्षाएँ हैं?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала