डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने लद्दाख में समर वायु रक्षा प्रणाली तैनात की

© AP Photo / Mukhtar KhanIndian army vehicles move in a convoy in the cold desert region of Ladakh, India
Indian army vehicles move in a convoy in the cold desert region of Ladakh, India - Sputnik भारत, 1920, 15.07.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना ने हाल ही में कारगिल हेलीपैड पर एक भव्य "अपनी सेना के हथियार और उपकरण जानें" प्रदर्शन आयोजित किया, जो कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के आगामी समारोहों की प्रस्तावना है।
भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में सम्मिलित की गई अपनी सरफेस टू एयर मिसाइल फॉर एश्योर्ड हेटलिएशन (SAMA) वायु रक्षा प्रणाली को चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट सुरक्षा की दृष्टि से लद्दाख क्षेत्र में नियुक्त किया है।
वस्तुतः इस कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली को पिछले वर्ष दिसंबर महीने में वायु सेना में सम्मिलित किया गया है। इसे कम उड़ान वाले हवाई संकटों का सामना करने के लिए पुरानी रूसी मूल की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों का उपयोग करके विकसित किया गया है।

यह किसी भी हवाई लक्ष्य यानी मानव रहित हवाई वाहन (UAV) युद्धपोत और हमलावर हेलीकॉप्टर को निशाना बना सकता है।

समर प्रणाली भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह स्वदेशी विकास भारत की रक्षा क्षमता विशेषकर संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत करता है।
ये मिसाइल ट्रक से लॉन्च की जाती है और इस मिसाइल सिस्टम का संचालन वायुसेना की बेस रिपेयर डिपो (BRD) इकाई करती है।
ज्ञात है कि समर सिस्टम में एक ट्विन-बुर्ज लॉन्च प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें संकट के परिदृश्य के आधार पर सिंगल और साल्वो मोड में दो मिसाइलों को लॉन्च करने की क्षमता है।
Igla - Sputnik भारत, 1920, 16.05.2024
डिफेंस
भारत को रूसी इग्ला-एस वायु रक्षा प्रणाली की नई खेप जल्द ही मिलेगी
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала