डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

पानी के अंदर काम करने वाले ड्रोन विकसित किए जाएंगे, DRDO ने निजी क्षेत्र को दिए सात नए प्रोजेक्ट

© AFP 2023 ARUN SANKARVisitors look at a display of India's Defence Research and Development Organization (DRDO) communication aircraft at the DefExpo 2018, a large defence exhibition showcasing military equipment, on the outskirts of Chennai on April 11, 2018.
Visitors look at a display of India's Defence Research and Development Organization (DRDO) communication aircraft at the DefExpo 2018, a large defence exhibition showcasing military equipment, on the outskirts of Chennai on April 11, 2018. - Sputnik भारत, 1920, 11.07.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानि DRDO ने समुद्र के नीचे टोह लेने, चौकसी करने, जासूसी करने और तबाह करने वाले ड्रोन बनाने के दो प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है। 
DRDO ने सेनाओं के इस्तेमाल आने वाले कुल 7 प्रोजेक्ट मंज़ूर किए हैं, सभी स्वदेशी छोटे उद्योगों द्वारा पूरे किए जाएंगे।
समुद्र के अंदर जाकर टोह लेने, जासूसी करने और चौकसी करने के लिए ड्रोन बनाने का प्रोजेक्ट सागर डिफेंस इंजीनियरिंग को दिया गया है। यह ड्रोन अपने शिप से अलग होकर समुद्र में तय दूरी तक जाएगा और ज़रूरी जानकारी मुहैय्या कराएगा।
एक दूसरा ड्रोन प्रोजेक्ट दोहरी भूमिका के लिए मंज़ूर किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाने वाला ड्रोन पानी की सतह के अंदर मौजूद लक्ष्य को तलाश करेगा, उसकी पहचान करेगा और उसे तबाह करेगा। यह ड्रोन अपने बेस से बहुत दूर जाकर कार्रवाई करेगा ताकि बेस को कार्रवाई के इलाक़े से दूर रखा जा सके।
इन दो ड्रोन प्रोजेक्ट्स के अलावा DRDO ने पायलटों को वास्तविक परिस्थित में प्रशिक्षण देने वाले सिमुलेटर के लिए एक स्वदेशी टूलकिट बनाने को भी मंजूरी दी है। एयरक्राफ्ट की उड़ान के दौरान उसकी सतह पर जमने वाली बर्फ की सूचना देने वाले सेंसर, रडार सिग्नल प्रोसेसर, ग्राफीन पर आधारित ज्यादा बेहतर कपड़े बनाने के प्रोजेक्ट भी मंज़ूर किए हैं।
An exhibitor looks at sniper rifles kept on display at the Milipol India 2023 Internal Homeland Security Expo in New Delhi on October 26, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 10.07.2024
Sputnik स्पेशल
निजी कंपनी द्वारा स्नाइपर राइफलों का निर्यात सरकार के प्रोत्साहन का नतीजा: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала