भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

भारत-रूस मैत्री समय की कसौटी पर खरी उतरी है: शोइगु ने डोभाल से कहा

© SputnikIndia-Russia friendship has stood the test of time: Shoigu tells Doval
India-Russia friendship has stood the test of time: Shoigu tells Doval - Sputnik भारत, 1920, 12.09.2024
सब्सक्राइब करें
ब्रिक्स NSA बैठक के दौरान, भारतीय NSA अजीत डोभाल ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियन से द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें आपसी सहयोग के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई।
रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गे शोइगु ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से कहा कि नई दिल्ली विश्व मंच पर मास्को के प्रमुख समान विचारधारा वाले भागीदारों में से एक है, जिसकी मैत्री समय की कसौटी पर खरी उतरी है।
सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मामलों पर ब्रिक्स के उच्च अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच मुलाकात हुई। भारत में रूसी दूतावास द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, शोइगु ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देश 21वीं सदी की चुनौतियों से जूझ रहे हैं।

रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु ने कहा, "हमारे संबंधों की विशेषता आपसी सम्मान है, एक-दूसरे के हितों को ध्यान में रखना है और ये अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के अधीन नहीं हैं। नई दिल्ली विश्व मंच पर मास्को के मुख्य सहयोगियों में से एक है, एक ऐसी दोस्ती जो समय की कसौटी पर खरी उतरी है।"

इस मुलाकात के बारे में रूस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि NSA अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स NSA बैठक के दौरान रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गे शोइगु के साथ द्विपक्षीय बैठक की, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के दौरान डोभाल ने BRICS NSA मीटिंग को एक बहुत ही उपयोगी बैठक बताते हुए रूसी समकक्ष सर्गे शोइगु को ब्रिक्स NSA बैठक के लिए धन्यवाद दिया।

NSA अजित डोभाल ने कहा, "यह मीटिंग बहुत सफल रही। बहुत ही उपयोगी बातचीत और विचारों का आदान-प्रदान हुआ और हम विभिन्न मुद्दों पर कुछ अच्छी खबरें प्राप्त करने में सक्षम रहे।"

 Alexei Danichev / Photohost agency brics-russia2024.ru - Sputnik भारत, 1920, 11.09.2024
रूस की खबरें
सुरक्षा के मामले में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की संभावना खत्म नहीं: सर्गे शोइगु
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала