भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

रूस को मोदी का निमंत्रण मिला, पुतिन को 2025 में भारत आने का न्योता

© AP Photo / Alexander ZemlianichenkoRussian President Vladimir Putin, right, and Indian Prime Minister Narendra Modi shake hands during their meeting on the sidelines of BRICS Summit at Kazan Kremlin in Kazan, Russia, Tuesday, Oct. 22, 2024. (AP Photo/Alexander Zemlianichenko, Pool)
Russian President Vladimir Putin, right, and Indian Prime Minister Narendra Modi shake hands during their meeting on the sidelines of BRICS Summit at Kazan Kremlin in Kazan, Russia, Tuesday, Oct. 22, 2024. (AP Photo/Alexander Zemlianichenko, Pool) - Sputnik भारत, 1920, 26.11.2024
सब्सक्राइब करें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2025 की शुरुआत में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ सकते हैं। यह शिखर सम्मेलन हर साल दोनों देशों के बीच बारी-बारी से होता है।
रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि 2025 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखें अगले साल की शुरुआत में निर्धारित की जाएंगी।
"आप जानते हैं कि हमारे नेताओं के बीच साल में एक बार एक-दूसरे से मिलने का समझौता है। अब, सामान्य तौर पर, 2025 में नई दिल्ली या भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने की बारी हमारी है। इसके अलावा, मैं यह भी कहूंगा कि श्री मोदी का निमंत्रण मिला है और निश्चित रूप से इस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। इसलिए, संभवतः, वर्ष की शुरुआत में हम सटीक तिथियां निर्धारित करेंगे," क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने जुलाई 2024 में रूस की यात्रा की थी। मोदी ने रूस के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की, देश को भारत का "सदाबहार मित्र" कहा और पिछले दो दशकों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन की सराहना की।
मास्को में मोदी-पुतिन वार्ता में दोनों देशों द्वारा द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा के साथ-साथ रक्षा, व्यापार, निवेश संबंध, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा और लोगों के बीच आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई। नई दिल्ली और मास्को ने ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, G20, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र जैसी बैठकों में द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति का जायजा लिया तथा आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
इसके बाद, 22-23 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर आए, जिसके दौरान उन्होंने कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
Indian Prime Minister Narendra Modi addresses the nation from the 17th century Mughal-era Red Fort monument during the country's Independence Day celebrations in New Delhi, India, Thursday, Aug. 15, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 26.11.2024
Sputnik मान्यता
दुनिया भर के देश भारत की आर्थिक सफलताओं से क्या सीख सकते हैं?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала