विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सीरिया की सेना ने हामा में आतंकवादियों के ठिकानों को बनाया निशाना, रूसी एयरोस्पेस बलों ने की मदद

© Sputnik / Mikhail VoskresenskiySoldiers of the Syrian guard at a forward position, outside Aleppo, Syria
Soldiers of the Syrian guard at a forward position, outside Aleppo, Syria - Sputnik भारत, 1920, 07.12.2024
सब्सक्राइब करें
सीरिया की सेना ने रूसी और सीरियाई लड़ाकू विमानों और तोपों की मदद से सीरिया के होम्स और हामा प्रांतों में कई आतंकवादियों को मार गिराया और उनके उपकरण तथा हथियारों को नष्ट कर दिया।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया की सेना ने शनिवार को रूसी एयरोस्पेस बलों की मदद से होम्स और हामा प्रांतों में आतंकवादी ठिकानों और आपूर्ति मार्गों पर बड़े पैमाने पर हमले किए।

बयान में कहा गया, "हमारी सेनाएं हमा और होम्स प्रांतों में [आतंकवादी] ठिकानों और आपूर्ति मार्गों पर तोप और रॉकेट से बड़े पैमाने पर हमले कर रही हैं। इसके अलावा, सीरिया और रूस के लड़ाकू विमानों ने होम्स प्रांत के उत्तर-पूर्व में आतंकवादी ठिकानों पर संयुक्त हमले भी किए हैं। दस आतंकवादियों और उनके उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया।"

साथ ही मंत्रालय ने बताया कि सीरिया की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ मजबूत रक्षा पंक्ति बनाने के लिए सुवेदा और दारा शहरों में फिर से सैनिकों की तैनाती की है।

बयान में कहा गया, "दारा और सुवेदा में हमारी सेनाओं ने फिर से तैनाती करके इन दिशाओं में एक मजबूत रक्षापंक्ति बनाई है, क्योंकि आतंकवादियों ने हमारी सेनाओं का ध्यान भटकाने के लिए कुछ दूरी पर स्थित सैन्य चौकियों पर हमला किया था, जो होम्स और हामा प्रांतों में नियंत्रण हासिल करने में जुट गई थीं।"

सीरियाई अरब समाचार एजेंसी (एसएएनए) ने शनिवार को बताया कि पिछले सप्ताह रूस और सीरिया ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सीरिया के इलाकों में कम से कम 2,500 आतंकवादियों को मार गिराया है।
** FILE ** Billionaire philanthropist George Soros pauses during a question and answer session in Singapore in this Jan. 11, 2006, file photo. - Sputnik भारत, 1920, 05.12.2024
राजनीति
भाजपा ने अमेरिकी व्यवसायी सोरोस की भारत में सत्ता परिवर्तन साजिश का खुलासा किया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала