राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

BRICS की सदस्यता में होने वाली वृद्धि अपने आप में इसकी प्रतिष्ठा को अभिव्यक्त करती है: जयशंकर

© AP Photo / Eugene HoshikoIndian Foreign Minister Subramanyam Jaishankar delivers a speech at commemorative lecture of "Nikkei Forum" Friday, March 8, 2024, in Tokyo.
Indian Foreign Minister Subramanyam Jaishankar delivers a speech at commemorative lecture of Nikkei Forum Friday, March 8, 2024, in Tokyo. - Sputnik भारत, 1920, 22.03.2025
सब्सक्राइब करें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से BRICS देशों को मिल रही टैरिफ वाली धमकियों पर लोकसभा के एक लिखित प्रश्न के जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि समूह की सदस्यता में होने वाली वृद्धि अपने आप में इसकी प्रतिष्ठा और महत्व को अभिव्यक्त करती है।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिक्स सदस्यों का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समूह का विस्तार और नए देशों की इसमें शामिल होने की बढ़ती इच्छा खुद ही इसकी की महत्ता और प्रभाव को दर्शाते हैं।

जयशंकर ने कहा, "वर्ष 2006 में स्थापित ब्रिक्स एक ऐसा मंच है जो अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रगति कर रहा है। यह अपने सदस्य देशों की साझा चिंताओं को दर्शाता है और वैश्विक विचार-विमर्श और नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण और समावेशी बनाने का प्रयास करता है।"

साथ ही जयशंकर ने कहा कि ब्रिक्स सदस्य देशों द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय राजनीतिक मुद्दों से संबंधित विचार-विमर्श भी किया गया है जिसमें अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण समाधान, गाजा में स्थायी युद्ध विराम, लेबनान की स्थिति, सूडान और हैती में मानवीय संकट, यूक्रेन और उसके आसपास की स्थिति, सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता शामिल है।
उन्होंने कहा, "यह स्वाभाविक है कि समसामयिक मुद्दों पर ब्रिक्स सदस्य देशों का दृष्टिकोण भिन्न होगा, क्योंकि उन देशों के विकास एवं आय का स्तर अलग-अलग है तथा वे अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हैं। उनकी बैठकों और चर्चाओं का उद्देश्य साझा समाधान प्राप्त करना और वैश्विक व्यवस्था को आकार देने के लिए मिलकर काम करना है। उनका साझा सूत्र बहुध्रुवीयता के प्रति प्रतिबद्धता है।"
Russian Foreign Minister Sergei Lavrov, right, and his Indian counterpart Subrahmanyam Jaishankar shake hands - Sputnik भारत, 1920, 05.12.2024
राजनीति
जयशंकर ने रूसी बाजारों में भारतीय उत्पादों की व्यापक पहुंच का किया आह्वान
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала