विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को UNSC में अन्य अस्थायी सदस्यों का मिला समर्थन

© AP Photo / Eugene HoshikoIndian Foreign Minister Subramanyam Jaishankar delivers a speech at commemorative lecture of "Nikkei Forum" Friday, March 8, 2024, in Tokyo.
Indian Foreign Minister Subramanyam Jaishankar delivers a speech at commemorative lecture of Nikkei Forum Friday, March 8, 2024, in Tokyo. - Sputnik भारत, 1920, 30.04.2025
सब्सक्राइब करें
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने अपनी कूटनीतिक पहल के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य अस्थायी सदस्यों से संपर्क किया है। पाकिस्तान भी वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का एक अस्थायी सदस्य है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अल्जीरिया, ग्रीस, गुयाना, पनामा, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया के विदेश मंत्रियों से बात की। वर्तमान में ये सभी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य हैं।
विदेश मंत्रियों के साथ फोन पर बातचीत में जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति भारत की "शून्य सहनशीलता” की नीति से अवगत कराया और "सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता" पर उनका समर्थन मांगा।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का फोन आया।
"पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूँ। जवाबदेही के महत्व पर सहमत हूँ। भारत इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।"
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को एक बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की “कड़े शब्दों में निंदा” की और इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस "निंदनीय आतंकवादी कृत्य" के आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच गहन कूटनीतिक शक्ति-संचालन चल रहा है तथा दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।
‘Rogue state fueling global terrorism’: India grills Pakistan at UN - Sputnik भारत, 1920, 29.04.2025
विश्व
पाक मंत्री की खुली स्वीकारोक्ति से पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में हुआ उजागर: UN में भारत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала