डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को किया विफल

© Sputnik / Sergey Malgavko / मीडियाबैंक पर जाएंAnti-aircraft defense system S-400 Triumph
Anti-aircraft defense system S-400 Triumph  - Sputnik भारत, 1920, 09.05.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए।
सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन (CFV) किया।

भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।"

गौरतलब है कि 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि में पाकिस्तान के ड्रोन और अन्य हथियारों के हमले को विफल करने में रूसी मूल की शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणाली एस-400 और तुलनात्मक रूप से छोटी वायु रक्षा प्रणालियों जैसे शिल्का, तुंगुश्का, जेडयू-23 ने भी कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

रक्षा अधिकारियों ने बताया, "भारत में निर्मित आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय लक्ष्यों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है। भारतीय सेना और वायु सेना दोनों के पास पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल प्रणाली है।"

Civilian area targeted by Pakistani army. - Sputnik भारत, 1920, 08.05.2025
विश्व
पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में 13 भारतीय नागरिकों की मौत, भारत ने दिया करारा जवाब
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала