भारत-पाक युद्ध विराम भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लागू हुआ: भारतीय विदेश मंत्रालय
© AP Photo / Channi AnandIndian army soldiers patrol along the highly militarized Line of Control that divides Kashmir region between India and Pakistan, in Akhnoor sector, near about 66 Kms. (41 miles) from Jammu, India, Monday, Oct. 28, 2024. (AP Photo/Channi Anand)

© AP Photo / Channi Anand
सब्सक्राइब करें
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम शनिवार को शाम 05:00 बजे से लागू हुआ।
"पाकिस्तानी सैन्य संचालन महानिदेशक ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक को फोन किया। वे इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्ष आज भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य गतिविधियां बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं," विदेश सचिव ने ब्रीफिंग के दौरान कहा।
इसके अलावा, मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर मिलेंगे और आगे के कदमों पर चर्चा करेंगे।