विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ब्राजील में आयोजित होने वाली ब्रिक्स सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेगा भारत

© Getty Images / NurPhotoThe President of Brazil, Luiz Inacio Lula da Silva, takes part in the opening ceremony of the First Meeting of Sherpas of the Brazilian BRICS Presidency in Brasilia, Brazil, on February 26, 2025.
The President of Brazil, Luiz Inacio Lula da Silva, takes part in the opening ceremony of the First Meeting of Sherpas of the Brazilian BRICS Presidency in Brasilia, Brazil, on February 26, 2025.  - Sputnik भारत, 1920, 25.05.2025
सब्सक्राइब करें
ब्रिक्स सांस्कृतिक मंत्रियों का सम्मेलन ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के सदस्य देशों के मध्य आपसी समझ, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोगात्मक पहल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
भारत 26 मई 2025 को ब्रासीलिया में आयोजित होने वाली ब्रिक्स सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेगा। केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और इस उच्चस्तरीय वार्ता में देश के हितों को अन्य देशों के समक्ष रखेंगे।

भारतीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, "इस वर्ष की बैठक में सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने, संस्थागत सहयोग को बढ़ाने और ब्रिक्स देशों की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त सांस्कृतिक परियोजनाएं विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।"

बयान में यह भी कहा गया कि सांस्कृतिक नीतियों, विरासत के संरक्षण और नागरिकों के मध्य संपर्क के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालेंगे। इसके साथ ही वह वैश्विक सांस्कृतिक क्षेत्र में भारत के अद्वितीय योगदान और वर्तमान उपक्रमों को भी प्रस्तुत करेंगे।
Meeting of BRICS Energy Ministers - Sputnik भारत, 1920, 20.05.2025
विश्व
ब्रिक्स का ऊर्जा व्यापार में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग का प्रस्ताव
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала