विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्रंप की टैरिफ रणनीति उल्टी पड़ी, रूस पर अमेरिका की निर्भरता बढ़ रही है

© AP Photo / Charlie RiedelWinter wheat is harvested in a field farmed by Dalton and Carson North near McCracken, Kan.
Winter wheat is harvested in a field farmed by Dalton and Carson North near McCracken, Kan. - Sputnik भारत, 1920, 21.07.2025
सब्सक्राइब करें
द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा आर्थिक हथियार टैरिफ का कुछ अनपेक्षित प्रभाव पड़ सकता है।
अमेरिका रूसी उर्वरकों, प्रमुख रूप से गेहूँ, मक्का और चावल जैसी फसलों के लिए आवश्यक यूरिया पर अधिक निर्भर हो गया है।
वित्तीय फर्म स्टोनएक्स के अनुसार, रूस ने अकेले मई महीने में अमेरिका को यूरिया आयात का 64% हिस्सा भेजा जो टैरिफ-पूर्व हिस्से का लगभग दोगुना है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को छोड़ते हुए अधिकांश देशों (कतर और अल्जीरिया जैसे प्रमुख उर्वरक निर्यातकों सहित) पर 10% टैरिफ लगाया, वहीं अब, ट्रंप धमकी दे रहे हैं कि अगर 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्धविराम नहीं हुआ तो वे रूसी वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगा देंगे।

हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है कि उर्वरकों को इसमें सम्मिलित किया जाएगा या नहीं, लेकिन इस धमकी ने ही कीमतों में उछाल ला दिया है, ऐसा पोस्ट कहता है।

रूस से अमेरिका का उर्वरक आयात 2024 में 1.3 अरब डॉलर तक पहुँच गया था जिसमें अधिकांश रूप से यूरिया और यूरिया-अमोनियम नाइट्रेट सम्मिलित हैं।
Meeting of Russian President Vladimir Putin and US President Donald Trump in Helsinki - Sputnik भारत, 1920, 20.07.2025
रूस की खबरें
पुतिन-ट्रम्प की मुलाकात ज़रूरी है, और यह केवल समय की बात है: क्रेमलिन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала