भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

व्लादिवोस्तोक में रूसी प्रीमोर्सकी क्राय-भारत सहयोग मंच का शुभारंभ हुआ

© Sputnik / Vitaliy Ankov / मीडियाबैंक पर जाएंView of Russia's Vladivostok. File photo
View of Russia's Vladivostok. File photo - Sputnik भारत, 1920, 18.08.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय कंपनियां इस मंच में व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से भाग लेंगी। इसके अलावा आईटी, फुटवियर, रसायन, विमानन घटक एवं सुरक्षा, मानव संसाधन परामर्श और झींगा उत्पादन क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों के व्लादिवोस्तोक पहुंचने की उम्मीद है।
प्रीमोर्सकी क्राय सरकार ने बताया कि प्रीमोर्सकी क्राय-भारत सहयोग मंच सोमवार को रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में शुरू हुआ, इस मंच में आईटी, रसायन उद्योग और विमानन क्षेत्र के व्यवसायी भाग लेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है, "प्रीमोर्सकी क्राय-भारत सहयोग मंच 18 से 22 अगस्त तक व्लादिवोस्तोक में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है। इस आयोजन में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों और पेशेवर समुदाय के प्रतिनिधि एक साथ आएंगे। प्रीमोर्सकी उद्यमों के प्रतिनिधियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।"
व्लादिवोस्तोक में प्रीमोर्सकी क्राय-भारत सहयोग मंच का लक्ष्य रसद, कृषि व्यवसाय और नवीन प्रौद्योगिकियों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करना है।

इस फ़ोरम के ऑनलाइन प्रतिभागियों में मार्केटिंग और डिजिटल सॉल्यूशन्स, चाय और मसाले, खाद्य व कृषि उद्योग, मेडिकल उपकरण और फार्मा, लॉजिस्टिक्स, कानूनी सेवाएँ, प्लंबिंग और घरेलू सामान, हस्तशिल्प, रक्षा व सुरक्षा तथा अन्य कई क्षेत्रों की कंपनियां भी शामिल होंगी।
Russian President Vladimir Putin, right, and Indian Prime Minister Narendra Modi shake hands during their meeting on the sidelines of BRICS Summit at Kazan Kremlin in Kazan, Russia, Tuesday, Oct. 22, 2024. (AP Photo/Alexander Zemlianichenko, Pool) - Sputnik भारत, 1920, 17.08.2025
Sputnik मान्यता
रूस भारत के हितों के लिए महत्वपूर्ण है, यह एक दीर्घकालिक और पारंपरिक संबंध है: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала