डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल को मिलेंगे नए हल्के हेलीकॉप्टर

© AP Photo / Vincent ThianThe Sarang Helicopter Display Team of the Indian Air Force (IAF) fly modified HAL Dhruv helicopters, also known as Advanced Light Helicopter (ALH), during the Singapore Airshow
The Sarang Helicopter Display Team of the Indian Air Force (IAF) fly modified HAL Dhruv helicopters, also known as Advanced Light Helicopter (ALH), during the Singapore Airshow - Sputnik भारत, 1920, 25.08.2025
सब्सक्राइब करें
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 76 नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों (NUH) की खरीद की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिक्वेस्ट फॉर इनफार्मेशन (RFI) में बताया गया है कि इनमें से 51 हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना के लिए और 25 हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल के लिए होंगे।
इन हेलीकॉप्टरों की खरीद खोज एवं बचाव (एसएआर), मानवीय आपदा राहत, घायल या बीमार सैनिकों के परिवहन और हल्के नौसैनिक अभियानों के लिए की जा रही है।
नये NUH का वजन 5,500 किलोग्राम होगा और इसमें दो इंजन होंगे। भारतीय नौसेना के पोतों पर इनकी तैनाती को आसान बनाने के लिए इनमें मुड़ने वाले पंखे और ब्लेड लगाये जाएंगे। यह हेलीकॉप्टर नौसैनिक पोत या बंदरगाह से दिन या रात दोनों समय काम कर सकेंगे। हल्के नौसैनिक अभियानों के लिए इसमें भारी या हल्की मशीनगन लगाई जाएगी।
खासबात यह भी है कि इस चयन प्रक्रिया में केवल वह हेलीकॉप्टर ही भाग ले पाएंगे जो किसी नौसेना के साथ कम से कम पांच साल से हों और संबंधित कार्य कर रहे हों।
अभी भारतीय नौसेना इस तरह के अभियानों के लिए लगभग 4 दशक पुराने चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स प्रयोग करती है। पुराने चीता और चेतक के अलावा स्वदेशी उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर और रूसी मूल के कामोव हेलीकॉप्टर भी नौसैनिक पोतों पर विभिन्न कार्रवाइयों के लिए तैनात रहते हैं।
भारतीय नौसेना खुद को बहुत तेज़ी से आधुनिक बना रही है और नए युद्धपोत, सबमरीन बनाए जा रहे हैं। भारत में एयरक्राफ्ट बनाने वाली सबसे बड़ी संस्था हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भी स्वदेशी हल्के हेलीकॉप्टर बनाए हैं जो नौसेना की इस कसौटी पर खरे उतरते हैं।
Representative image - Sputnik भारत, 1920, 22.08.2025
डिफेंस
एक दशक में रक्षा क्षेत्र में खर्च, उत्पादन और निर्यात में भारत की बड़ी छलांग
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала