राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

रूस ने चीन की ‘ग्लोबल गवर्नेंस’ पहल का किया समर्थन

© Sputnik / Sergey Bobylev / मीडियाबैंक पर जाएंRussian President Vladimir Putin is speaking at the meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) in Tianjin.
Russian President Vladimir Putin is speaking at the meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) in Tianjin.
 - Sputnik भारत, 1920, 01.09.2025
सब्सक्राइब करें
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने "वैश्विक शासन" की नई पहल पेश की। उनका उद्देश्य है कि सदस्य देश मिलकर एक अधिक न्यायपूर्ण और संतुलित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का निर्माण करें।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि मास्को चीन के प्रस्तावों पर ठोस और व्यावहारिक चर्चा शुरू करने में दिलचस्पी रखता है।
पुतिन के अनुसार, यह समय है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मिलकर वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए न्यायसंगत और संतुलित व्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाए।
Indian PM Narendra Modi meets with Russian President Vladimir Putin on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. - Sputnik भारत, 1920, 01.09.2025
भारत-रूस संबंध
140 करोड़ भारतीय करेंगे राष्ट्रपति पुतिन का उत्सुकता से इंतज़ार: प्रधानमंत्री मोदी
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO शिखर सम्मेलन में 'वैश्विक शासन' पहल का प्रस्ताव रखते हुआ कहा कि यह प्रणाली अन्य देशों के साथ मिलकर अधिक न्यायसंगत वैश्विक ढाँचा स्थापित करने में मदद करेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में सहयोग केंद्र बनाने के लिए तैयार है।

शी जिनपिंग ने कहा, "चीन इच्छुक SCO देशों को अंतर्राष्ट्रीय चंद्र स्टेशन परियोजना में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है। SCO देशों को अंतर्राष्ट्रीय न्याय और निष्पक्षता की रक्षा करनी चाहिए और बहुध्रुवीय विश्व को बढ़ावा देना चाहिए।"

चीनी राष्ट्रपति ने SCO देशों से गैर-टकराव के सिद्धांत का पालन जारी रखने और तीसरे पक्षों को निशाना न बनाने का आग्रह किया।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала