- Sputnik भारत, 1920
रूस की खबरें
रूस की गरमा-गरम खबरें जानें! सबसे रोचक आंतरिक मामलों के बारे में सूचना, रूस से स्पेशल स्टोरीस और रूसी विशेषज्ञों की प्रमुख वैश्विक मामलों पर मान्यता प्राप्त करें। रूसियों द्वारा जानें रूस का सच!

रूस विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है: पुतिन ने फिको के साथ बैठक में कहा

© POOL / मीडियाबैंक पर जाएंOfficial visit of President Vladimir Putin to China
Official visit of President Vladimir Putin to China - Sputnik भारत, 1920, 02.09.2025
सब्सक्राइब करें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को बीजिंग में स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के साथ बैठक के दौरान कहा कि रूस दुनिया में सबसे विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।
गौरतलब है कि पश्चिम के तमाम दबाव के बावजूद चीन और भारत रूसी तेल के मुख्य आपूर्तिकर्ता बने हुए हैं जिससे रूस की विश्वसनीयता और बढ़ गई है।
इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को लेकर कहा कि पश्चिम द्वारा यूक्रेन में किया गया तख्तापलट यूक्रेन संघर्ष का मुख्य कारक है और यह संघर्ष रूस के आक्रामक व्यवहार के कारण उत्पन्न नहीं हुआ है।

पुतिन ने कहा, "रूस उन लोगों की रक्षा करने के लिए मजबूर था जो अपना भविष्य रूस से जोड़ते हैं। यूक्रेन को अपने हितों की रक्षा स्वयं करनी है वहीं यूक्रेन में रूस का एकमात्र लक्ष्य अपने हितों की रक्षा करना है और रूस नाटो में यूक्रेन की सदस्यता को अस्वीकार्य मानता है। इसके साथ साथ मास्को ज़पोरोज्ये परमाणु ऊर्जा संयंत्र में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ सहयोग करने को तैयार है।"

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कीव यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर गंभीर हमलों के जवाब में रूस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह नुकसान रूस के सहयोगियों को भी प्रभावित कर रहा है और जब यूक्रेन ने उसके ऊर्जा बुनियादी ढाँचे पर हमला किया, तो रूस ने लंबे समय तक धैर्य बनाए रखा, और फिर गंभीरता से जवाब देना शुरू किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्लोवाक कंपनियां रूसी बाजार में सफलतापूर्वक काम कर रही हैं, जो स्लोवाकिया की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है। इसके आगे स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश युद्ध स्मारकों के संरक्षण के क्षेत्र में रूस के साथ सहयोग जारी रखेगा।

फिको ने कहा कि वे 5 सितंबर को ज़ेलेंस्की के साथ बैठक में ऊर्जा बुनियादी ढाँचे पर हमलों की अस्वीकार्यता पर चर्चा करेंगे, इसके अलावा पुतिन-ट्रम्प की मुलाकात "एक बड़ा कदम" थी।

Russian President Vladimir Putin is speaking at the meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) in Tianjin.
 - Sputnik भारत, 1920, 01.09.2025
राजनीति
रूस ने चीन की ‘ग्लोबल गवर्नेंस’ पहल का किया समर्थन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала