विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

UN ने भूकंप के बीच पाकिस्तान से अफ़ग़ान शरणार्थियों के निष्कासन को निलंबित करने का किया आह्वान

© Getty Images / AnadoluA large number of undocumented Afghan migrants gather at the Torkham border crossing of Pakistan on April 10, 2025 after being deported from Pakistan under the country's recently intensified "Illegal Foreigners' Repatriation Plan".
A large number of undocumented Afghan migrants gather at the Torkham border crossing of Pakistan on April 10, 2025 after being deported from Pakistan under the country's recently intensified Illegal Foreigners' Repatriation Plan.  - Sputnik भारत, 1920, 04.09.2025
सब्सक्राइब करें
संयुक्त राष्ट्र (UN) शरणार्थी उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अफगानिस्तान में भूकंप के बीच पाकिस्तानी अधिकारियों से अफगान शरणार्थियों के निष्कासन को निलंबित करने का अनुरोध किया है।
ग्रांडी ने बुधवार को एक्स पर कहा, "हाल ही में आए भूकंप से अफगानिस्तान में 500,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं - पाकिस्तान सहित दानदाताओं से सहायता महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य है। विशेष रूप से इन परिस्थितियों को देखते हुए मैं पाकिस्तानी सरकार से अवैध विदेशियों की स्वदेश वापसी योजना के कार्यान्वयन को रोकने की अपील करता हूँ।"
दोनों पड़ोसी देशों के बीच कठिन संबंधों के बीच पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों और प्रवासियों का मुद्दा एक बार फिर गंभीर हो गया है। काबुल ने बार-बार इस्लामाबाद पर अफ़ग़ान शरणार्थियों को जबरन निर्वासित करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है।

जुलाई के मध्य में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) के प्रतिनिधि अराफात जमाल ने कहा कि 2025 में 3 मिलियन प्रवासी अफगानिस्तान लौट सकते हैं, तथा उन्होंने चेतावनी दी कि प्रवासियों की यह प्रवाह पहले से ही गंभीर मानवीय संकट को और बढ़ा रही है।

यूएनएचसीआर के अनुसार, इस वर्ष 1.6 मिलियन से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान और ईरान से वापस लौट चुके हैं।
Local residents gather around military helicopters that landed to provide help and evacuate injured victims of an earthquake that killed many people and destroyed villages in eastern Afghanistan, in Mazar Dara, Kunar province, Afghanistan, Monday, Sept. 1, 2025.  - Sputnik भारत, 1920, 01.09.2025
विश्व
अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप में 600 से ज़्यादा लोगों की मौत, 1500 घायल: रिपोर्ट
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала