व्यापार और अर्थव्यवस्था

रूस और मिस्र शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा सहयोग पर कर रहे विचार

© Sputnik / Vladimir Astapkovich / मीडियाबैंक पर जाएंThe photo shows an installation inside the Atom pavilion, dedicated to the development of nuclear energy, on the territory of VDNKh Exhibition Center, in Moscow, Russia
The photo shows an installation inside the Atom pavilion, dedicated to the development of nuclear energy, on the territory of VDNKh Exhibition Center, in Moscow, Russia - Sputnik भारत, 1920, 15.09.2025
सब्सक्राइब करें
रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्सी ओवरचुक ने रविवार को कहा कि रूस और मिस्र शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अपने सहयोग को बढ़ाने में रुचि रखते हैं।
हाल ही में ओवरचुक के नेतृत्व में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल मिस्र सरकार के साथ बातचीत के लिए काहिरा पहुंचा। ओवरचुक ने संवाददाताओं को बताया कि प्रतिनिधिमंडल का मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली, विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती और औद्योगिक विकास उप प्रधानमंत्री कामेल अल-वजीर से मिलने का कार्यक्रम है।

ओवरचुक ने संवाददाताओं से कहा, "हम ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों सहित अपने द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा करेंगे। परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कार्य चल रहा है। परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग को और विकसित करने में रुचि है।"

ओवरचुक ने रूसी अनाज और गेहूँ के पारंपरिक आयातक के रूप में मिस्र की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और रूस के लिए मिस्र के खाद्य आयात के महत्व पर ज़ोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पर्यटन पर भी चर्चा होगी और मिस्र को रूसी नागरिकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दी जाएगी।
NPP Kudankulam - Sputnik भारत, 1920, 15.01.2025
भारत-रूस संबंध
रोसाटॉम ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की छठी इकाई के लिए परमाणु रिएक्टर पोत भारत भेजा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала