भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

मिग-21 भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों का एक प्रमाण: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

© AP Photo / Rajesh Kumar SinghIndian Air Force fighter jets MIG 21 perform during Air Force Day celebration at Sangam, the holy confluence of river Ganga, Yamuna and the mythical Saraswati, in Prayagraj, India Sunday, Oct. 8, 2023.
Indian Air Force fighter jets MIG 21 perform during Air Force Day  celebration at Sangam, the holy confluence of river Ganga, Yamuna and the mythical Saraswati, in Prayagraj, India Sunday, Oct. 8, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 26.09.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में रूसी मूल के मिग-21 लड़ाकू विमान को विदाई देते हुए कहा कि मिग-21 केवल एक एयरक्राफ्ट या मशीन भर ही नहीं है, बल्कि यह भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों का प्रमाण है।
आज जब हम मिग-21 को इसकी ऑपरेशनल जर्नी से विदाई दे रहे हैं, तो मुझे लगता है हम एक ऐसे अध्याय को विदा करने जा रहे हैं, जो न केवल इंडियन एयरफोर्स के इतिहास में, बल्कि हमारी पूरी मिलिट्री एविएशन की जर्नी में गोल्डन लेटर्स में लिखा जाएगा, उन्होंने कहा।

"इतने लंबे समय तक मिग-21 अनेक वीरतापूर्ण कृत्यों का साक्षी रहा है। इसका योगदान किसी एक घटना तक या केवल एक युद्ध तक सीमित नहीं रहा है। 1971 के वार से लेकर करगिल के युद्ध तक या फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, ऐसा कोई क्षण नहीं रहा जब मिग-21 ने हमारी आर्म्ड फोर्सेस को जबरदस्त मजबूती न प्रदान की हो," रक्षा मंत्री ने रेखांकित किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि "मिग-21 तो हमारा नेशनल प्राइड है। यह तो हमारी रक्षा का शील्ड रहा है। हमारी शक्ति का यह सिम्बल रहा है और इसलिए इसका सम्मान करना भला हम कैसे छोड़ सकते हैं।"
Russia's Su-35S fighter jet. File photo - Sputnik भारत, 1920, 24.09.2025
रूस की खबरें
रूसी कंपनी रोस्टेक ने रूसी सैनिकों को नए Su-35S लड़ाकू विमान सौंपे
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала