डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने अपनी मिसाइल क्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है

© Photo : X/@rajnathsinghIndia launches Agni-Prime Missile from Rail-based Mobile system
India launches Agni-Prime Missile from Rail-based Mobile system - Sputnik भारत, 1920, 25.09.2025
सब्सक्राइब करें
24 सितंबर को किए गए इस परीक्षण में मध्यम दूरी की इस मिसाइल को रेल पर रखे हुए मोबाइल मिसाइल लांचर से फ़ायर किया गया। यह उन्नत मिसाइल कई आधुनिक विशेषताओं से लैस है और इसकी मारक क्षमता 2000 किमी तक है।
रेल पर चलने वाले मिसाइल लांचर से फ़ायर होने की क्षमता के कारण इसे हर उस जगह बहुत कम समय में ले जाया जा सकता है जहां रेलवे की पटरियां मौजूद हैं।
डीआरडीओ ने स्ट्रेटजिक फोर्सेज़ कमान के साथ मिलकर युद्ध के वातावरण में इसका परीक्षण किया है।
यह मिसाइल सबसे अच्छे संचार सिस्टम और सुरक्षा उपकरणों से लैस है। रेल-आधारित मिसाइल लांचर सिस्टम इसे शत्रु के मिसाइल आक्रमण का त्वरित उत्तर देने में सक्षम बनाता है इसलिए इस तरह के परीक्षण को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फ़ायर होने के बाद मिसाइल के मार्ग को ज़मीन पर स्थित ग्राउंड स्टेशन से परखा गया और रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह पूरी तरह से सफ़ल रहा है।
अग्नि सीरीज़ की मिसाइलें भारत की लंबी और मध्यम दूरी की मिसाइलें हैं। अग्नि सीरीज़ की मिसाइलों की मारक क्षमता 750 किमी से लेकर 5000 किमी तक है। ये मिसाइलें परंपरागत और गैर परंपरागत दोनों ही तरह के वारहेड ले जा सकती हैं।
इन मिसाइलों में अग्नि प्राइम एक मध्यम दूरी की मिसाइल है और कई सफल परीक्षणों के बाद इसे भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किया जाने लगा है।
भारत पहले परमाणु हमला न करने की नीति का पालन करता है इसलिए उसके लिए जवाबी परमाणु हमला करने की शक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। रेल-आधारित मिसाइलें इस शक्ति के लिए आवश्यक हैं।
Admiral Dinesh K. Tripathi, Chief of the Indian Navy, laid a wreath at the Indian Peace Keeping Force (IPKF) Memorial in Colombo on 22 September 2025. - Sputnik भारत, 1920, 23.09.2025
विश्व
भारत और श्रीलंका ने हिंद महासागर में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала