भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

भारत ने मंगोलियाई कोकिंग कोल के आयात में रूस से मांगी मदद

© Photo : Social MediaCoal Transportation
Coal Transportation - Sputnik भारत, 1920, 15.10.2025
सब्सक्राइब करें
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि जियोलॉजी और खनिज संसाधन में भारत-मंगोलिया MoU पर साइन होना, दोनों देशों के बीच सहयोग में एक "नया चैप्टर" है, जिससे टेक्नोलॉजी के लेन-देन और एक्सपर्टीज़ शेयर करने का रास्ता खुलेगा।
घरेलू स्टील इंडस्ट्री की बढ़ती मांग के बीच, भारत मंगोलियाई कोकिंग कोल को भारतीय बाज़ार में इंपोर्ट करने का तरीका निकालने के लिए रूस और मंगोलिया के साथ बातचीत कर रहा है।
मंगलवार देर शाम जारी भारत-मंगोलिया संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत और मंगोलिया आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए नए ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स लिंकेज की तलाश कर रहे हैं।

इसमें कहा गया, "इस संदर्भ में, वे तीसरे देशों के पोर्ट और ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर की क्षमता को मिलकर तलाशने, सड़क और रेल कनेक्टिविटी में अपने अनुभव शेयर करने, और दोनों देशों के बीच नियमित सीधी उड़ान शुरू करने और ट्रांज़िट सर्विस बढ़ाने की संभावनाओं की जांच करके सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।"

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) में सेक्रेटरी (ईस्ट) पी कुमारन ने नई दिल्ली में एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि भारत, ट्रांस-साइबेरियन रेलवे के ज़रिए मंगोलियाई कोयले को व्लादिवोस्तोक लाने की कोशिश में रूस और मंगोलिया के साथ बातचीत कर रहा है, जहाँ से इसे भारतीय पोर्ट्स पर एक्सपोर्ट किया जा सके।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना की मौजूदगी में ट्रेड और इकोनॉमिक, डेवलपमेंट, डिफेंस, कैपेसिटी-बिल्डिंग, रिन्यूएबल, मिनरल और एनर्जी जैसे कई सेक्टर्स में बड़ी बातचीत के बाद 10 MoUs पर साइन हुए।
जियोलॉजी और खनिज संसाधन में सहयोग पर MoU के तहत, दोनों पक्ष मंगोलिया के मुख्य मिनरल रिसोर्स, जिसमें कोकिंग कोल और कॉपर शामिल हैं, को भारतीय बाज़ार में एक्सपोर्ट करने में सहयोग के लिए आधार तैयार करने पर सहमत हुए।
पिछले नवंबर में भारत के पोर्ट्स और शिपिंग मिनिस्टर ने कहा था कि चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर “पूरी तरह से चालू” हो गया है।
A cargo ship is docked during the inauguration ceremony of the newly built extension in the port of Chabahar on the Gulf of Oman, southeastern Iran, near the Pakistani border, Sunday, Dec. 3, 2017. - Sputnik भारत, 1920, 08.11.2023
Sputnik मान्यता
चेन्नई-व्लादिवोस्तोक समुद्री गलियारा भारत के ऊर्जा व्यापार को स्थिरता देगा: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала