यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूसी सेना ने क्रास्नोगोर्सकोए और सादोवोए बस्तियों को मुक्त कराया

© Sputnik / Stanislav Krasilnikov / मीडियाबैंक पर जाएंRussian servicemen of the Tsentr (Centre) Group of Forces fire a BM-21 Grad multiple rocket launcher towards Ukrainian positions.
Russian servicemen of the Tsentr (Centre) Group of Forces fire a BM-21 Grad multiple rocket launcher towards Ukrainian positions. - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2025
सब्सक्राइब करें
विशेष सैन्य अभियान पर नई जानकारी साझा करते हुए रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटों में रूसी सेना ने ज़पोरोज्ये क्षेत्र के क्रास्नोगोर्सकोए और ख़र्कोव क्षेत्र के सादोवोए बस्तियों को मुक्त करा लिया है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, " रूसी सेना के वोस्तोक (पूर्व) ग्रुप की सैन्य इकाइयों ने दुश्मन की रक्षा रेखा को तोड़कर ज़पोरोज्ये क्षेत्र के क्रास्नोगोर्सकोए को मुक्त कराया। वहीं, ज़ापद (पश्चिम) ग्रुप की इकाइयों ने निर्णायक और सक्रिय कार्रवाई करते हुए ख़र्कोव क्षेत्र के सादोवोए पर अपना नियंत्रण स्थापित किया।”

मंत्रालय ने यह भी बताया कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने ख़र्कोव क्षेत्र के पेत्रोव्का दिशा से दो बार पलटवार करने का प्रयास किया ताकि घिरे हुए यूक्रेनी सैनिकों को बाहर निकाला जा सके, लेकिन ये सभी प्रयास विफल रहे।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान यूक्रेन को लगभग 1,485 सैनिकों से हाथ धोना पड़ा।

इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन द्वारा रूसी नागरिक बुनियादी ढांचे पर किए गए आतंकी हमलों के जवाब में रूसी सेना ने रात्रिकाल में यूक्रेनी रक्षा उद्योग से संबंधित सुविधाओं पर जवाबी हमला किया।
Trial launch of Russian cruise missile with nuclear powered engine  9M730 Burevestnik (NATO reporting name: SSC-X-9 Skyfall) - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2025
रूस की खबरें
बुरेवेस्तनिक तकनीक रूस के आर्थिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं: क्रेमलिन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала