भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

S-400 और Su-57 पुतिन के भारत दौरे के दौरान एजेंडे में होंगे: Sputnik India ब्रीफिंग में पेसकोव

© AP Photo / Alexander ZemlianichenkoKremlin spokesman Dmitry Peskov looks at journalists prior to Russian President Vladimir Putin's annual news conference in Moscow, Russia, Thursday, Dec. 23, 2021.
Kremlin spokesman Dmitry Peskov looks at journalists prior to Russian President Vladimir Putin's annual news conference in Moscow, Russia, Thursday, Dec. 23, 2021. - Sputnik भारत, 1920, 02.12.2025
सब्सक्राइब करें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
Sputnik इंडिया कॉन्फ्रेंस में क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत-रूस के रिश्ते कूटनीति से कहीं ज़्यादा गहरे हैं।
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस को "अपने भारतीय दोस्तों के ऐतिहासिक विकास के दौरान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर गर्व है।"
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रक्षा संबंध उन्नत तकनीक सहयोग पर बने हैं। रूस भारत के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार को जारी रखते हुए मात्रा बढ़ाएंगे, और किसी को भी इसमें दखल नहीं देने देंगे।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "यह उन्नत तकनीक और जानकारी का आदान-प्रदान है, और यह वास्तव में सहयोग के इस क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य का रास्ता बनाता है।"
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यूक्रेन में चल रहे विशेष सैन्य अभियान के बारे में वह बहुत मुश्किल लड़ाई में शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए नई दिल्ली की तैयारी की तारीफ़ करते हैं।
अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में बात करते हुए Sputnik इंडिया ब्रीफिंग में पेसकोव ने कहा कि रूस को प्रतिबंधों के दबाव में तेल बेचने का गहरा अनुभव है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "हमें इन गैर-कानूनी प्रतिबंधों के तहत काम करने का गहरा अनुभव है। ऐसा करने के लिए हमारे पास अपनी तकनीक है।"
भारत द्वारा रूस से आयात किए गए सबसे सफल हथियारों में से एक S-400 के बारे में बात करते हुए पेसकोव कहते हैं कि यह पुतिन के दौरे के एजेंडे में S-400 सबसे ऊपर होगी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "मुझे कोई शक नहीं है कि दौरे के दौरान इस पर चर्चा होगी।"
पेसकोव आगे कहते हैं कि भारत रूस की बात सुनना चाहता है, और रूस अपनी बात समझाना चाहता हैं, भारत हमारी बात सुनता है और यह आपसी समझ है। इसलिए हम इसकी तारीफ़ करते हैं।"
Sputnik इंडिया ब्रीफिंग में पेसकोव ने कहा कि भारतीय निवेशकों के लिए रूस सबसे अनुकूल शर्तों को तैयार है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "सभी प्रतिबंधों के बावजूद भारतीय बाजार रूसी बाजार में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।"
Peskov Briefs Indian Journalists Ahead of Putin Visit - Sputnik भारत, 1920, 02.12.2025
भारत-रूस संबंध
LIVE: पुतिन के भारत दौरे से पहले भारतीय पत्रकारों के लिए क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव की ब्रीफिंग
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала