यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

ओरेश्निक मिसाइल के सामने दुनिया की कोई भी वायु रक्षा नाकाम: अधिकारी

© AP PhotoRussian hypersonic intermediate-range ballistic missile (IRBM) Oreshnik being fired in an attack that Russia said targeted the PA Pivdenmash facility in the Ukrainian city of Dnipro on Thursday, 21 November 2024.
Russian hypersonic intermediate-range ballistic missile (IRBM) Oreshnik being fired in an attack that Russia said targeted the PA Pivdenmash facility in the Ukrainian city of Dnipro on Thursday, 21 November 2024. - Sputnik भारत, 1920, 10.01.2026
सब्सक्राइब करें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवेश और आर्थिक सहयोग के विशेष दूत किरिल दिमित्रिएव ने कहा है कि रूस की ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल के खिलाफ दुनिया में फिलहाल कोई भी प्रभावी वायु रक्षा प्रणाली मौजूद नहीं है।
यह बयान ऐसे समय आया है, जब यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कालास ने शुक्रवार को कहा कि रूस द्वारा ओरेश्निक मिसाइल के इस्तेमाल के बाद यूरोपीय देशों को "अपने वायु रक्षा भंडारों की गहन समीक्षा करनी चाहिए और तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए।"
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिमित्रिएव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि ओरेश्निक माक-10 की गति से उड़ने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे मौजूदा वायु रक्षा प्रणालियां रोक पाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह तथ्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से जानी-पहचाना है।
इससे पहले शुक्रवार तड़के रूसी सेना ने यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर भारी हमला किया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह हमला 29 दिसंबर 2025 को नोवगोरोद क्षेत्र में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हुए यूक्रेनी हमले के जवाब में किया गया।
मंत्रालय ने बताया कि इस कारर्वाई में जमीन और समुद्र आधारित प्लेटफॉर्म से दागे गए लंबी दूरी के सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इनमें ओरेश्निक मिसाइल के साथ-साथ स्ट्राइक ड्रोन भी शामिल थे। रूस का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य यूक्रेन के रणनीतिक रूप से अहम ढांचों को निशाना बनाना था।
Iskander short-range ballistic missile system is used during the Russian military operation - Sputnik भारत, 1920, 09.01.2026
यूक्रेन संकट
रूस ने पुतिन के आवास पर यूक्रेन के ड्रोन हमले के जवाब में यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं को बनाया निशाना
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала