विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत है टॉप AI देशों में: IMF चीफ के बयान पर अश्विनी वैष्णव का जवाब

© PhotoAshwini Vaishnaw
Ashwini Vaishnaw - Sputnik भारत, 1920, 21.01.2026
सब्सक्राइब करें
भारत के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व आर्थिक मंच में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा द्वारा भारत को "दूसरे दर्जे की AI पावर" बताने पर जवाब देते हुए कहा कि भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में देशों के "पहले" समूह में आता है।
इसके आगे उन्होंने IMF के दावों को नकारते हुए कहा कि भारत असल में साफ़ तौर पर पहले समूह में आता है और इसका कारण यह है कि AI प्रणाली में पांच स्तर हैं जो एप्लीकेशन लेयर, मॉडल लेयर, चिप लेयर, इंफ्रा लेयर, और एनर्जी लेयर में बटे हैं जिन पर हम काम करते हुए बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि IMF का मानदंड क्या रहा है, स्टैनफोर्ड के अनुसार AI प्रसार, AI तैयारी और AI प्रतिभा के मामले में भारत तीसरे नंबर पर आता है। असल में AI प्रतिभा के मामले में यह दूसरे नंबर पर है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि दूसरे समूह में आपका वर्गीकरण सही है। यह असल में पहले समूह में है।"

IMF पर पलटवार करते हुए भारतीय केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि AI प्रणाली के पांच स्तर में से एक एप्लीकेशन लेयर पर हम शायद दुनिया को सेवाएं देने वाले सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता होंगे। इसके साथ किसी उद्यम के पास जाकर उसके व्यापार और उसके काम करने के तरीके को समझकर AI एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर वहां सेवाएं दें।
उन्होंने कहा, "AI की सफलता का यह सबसे बड़ा कारक होने वाला है, क्योंकि ROI वहीं से आता है। ROI बहुत बड़ा मॉडल बनाने से नहीं आता है। 95 प्रतिशत काम ऐसे मॉडल से हो सकता है जिनमें बीस बिलियन या पचास बिलियन मापदंड हों।"
AI को लेकर देश में हो रहे विकास को लेकर कहा कि भारत में AI मॉडल्स का एक गुलदस्ता बना रहे हैं। हालांकि देश के पास पहले से ही ऐसे मॉडल्स का एक गुलदस्ता है, जिन्हें अब कई क्षेत्र में उत्पादन, दक्षता और तकनीक का असरदार इस्तेमाल बढ़ाने के लिए स्थापित किया जा रहा है। इसलिए ध्यान इस बात पर है कि AI का फैलाव बहुत बड़े पैमाने पर हो।
Internet  - Sputnik भारत, 1920, 30.09.2025
विश्व
किफायती इंटरनेट देने में भारत और रूस दुनिया के शीर्ष देशों में सबसे आगे
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала