1993 की मैत्री एवं सहयोग की भारतीय-रूसी संधि क्या है?
1993 की मैत्री एवं सहयोग की भारतीय-रूसी संधि के अनुच्छेदों में क्या है?
तीसरे और चौथे अनुच्छेदों में रूस और भारत वादा करते हैं कि वे कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिस से वे एक दूसरे को नुकसान कर सकते हैं। इसके अलावा वे दोनों देशों की नीति से संबंधित मुद्दों पर आम तौर पर चर्चा करने के लिए अपनी तैयारी जताते हैं।
12वें अनुच्छेद के तहत भारत और रूस मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने, एक दूसरे को आतंकवाद से लड़ने में मदद देने, नशीले पदार्थों और अपराधों को हटाने में सहयोग करने और धार्मिक अतिवाद को खत्म करने में एक दूसरे को सहायता देने का वादा करते हैं।
1993 की मैत्री एवं सहयोग की भारतीय-रूसी संधि का आधार क्या है?
1971 और 1993 के दोनों संधियों में मूलभूत अंतर यह है कि भारत-सोवियत मैत्री संघ के सब से महत्त्वपूर्ण मुद्दों में से सुरक्षा के मुद्दे थे, लेकिन 1993 की मैत्री एवं सहयोग की भारतीय-रूसी संधि में उनको इतना बड़ा ध्यान नहीं दिया जाता। विशेषज्ञों के अनुसार शीत युद्ध खत्म होने के बाद दूसरे मुद्दे सामने आकर ज्यादा अहम बन गए।